मुंगेर : चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा के संस्थापक सदस्य स्व. रामानंद केडिया की पौत्री और वर्तमान उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया की सुपुत्री स्नेहा ने CA की परीक्षा की है. स्नेहा ने मैट्रिक की परिक्षा सूर्यगढ़ा के देवता देवी पब्लिक स्कूल से 82% अंक लाकर और इंटर की परीक्षा पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल बोकारो स्टील सिटी से 81% से पास की थी.
सीए परीक्षा पास करने वाली स्नेहा बताती हैं कि माता-पिता ने पढ़ाई के लिए बहुत कुछ किया है. मेरा भाई छोटा है लेकिन एक बड़े भाई का फर्ज निभाता रहा और मनीष भैया को भी बहुत बहुत धन्यवाद. उन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया कैसे पढ़ना है, क्या पढ़ना है और अब अंत में मेरी रंग लाई. स्नेहा ने कहा कि पिछले 6 साल से कोलकता में रहते हुए कभी होटल, रेस्टोरेंट या सिनेमा नहीं गईं.
ये भी पढ़ें- CM के वादे को पूरा कर विकसित होगा नागी डैम - नीरज कुमार बबलू
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के सभी सदस्यों ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.