मुंगेरः बिहार के मुंगेर में शराब के साथ अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार (Smuggler arrested with liquor in Munger ) किया. तस्कर के पास से पुलिस ने सात लीटर विदेशी शराब जब्त किया. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध पुलिस सघन अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में तारापुर के गोगाचक गांव स्थित कांवरिया पथ पर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर में नशे में धुत पांच शराबी गिरफ्तार, ब्रेथ एनेलाइजर की जांच में हुई पुष्टि
कांवरिया पथ से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारः शराब के धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान के क्रम में तारापुर के गोगाचक गांव स्थित कांवरिया पथ पर हनुमान मंदिर के पास पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. उसके हाथ में सफेद थैला था. उसे पुलिस बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ा. इस अभियान में तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, दारोगा अजितेंद्र कुमार और दारोगा उज्जवल कुमार शामिल थे. तस्कर ने पुलिस को अपना नाम छोटू कुमार सिंह, गोगाचक गांव का रहने वाला बताया. वहीं प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गई, तो उसमें 750 एमएल की पांच व्हिस्की की बोतल, 375 एमएल की सात व्हिस्की की बोतल और 180 एमएल की एक रम की बोतल बरामद की गई.
देसी शराब के साथ एक महिला भी धराईः बरामद शराब के बारे में पूछने पर छोटू कुमार सिंह ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. छोटू को गिरफ्तार कर थाना में केस दर्ज किया गया.वहीं दूसरी तरफ दरोगा अजितेंद्र कुमार ने उर्दू चौक के पास पहुंचने पर सफेद रंग के झोला लिए एक महिला को खड़ी देखा. पुलिस गाड़ी देखने पर वह भागने लगी. उसे महिला आरक्षी निशा कुमारी ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसने अपना नाम सुनीता देवी बताया. झोला की तलाशी लेने पर 5 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. सुनीता देवी के बारे में बताया गया कि इसके पूर्व भी वह जेल जा चुकी है.
लगातार शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है पुलिसः पुलिस लगातार शराब कारोबारियों और सेवन करने वालों पर दबिश बनाए हुए है. इसके बावजूद कारोबारी अथवा सेवन करने वालों में कोई डर नहीं दिख रहा है. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. अप्रत्यक्ष रूप से अभ्यर्थी समर्थकों के बीच उन्हें खुश करने के लिए चोरी-छिपे शराब मुहैया करा रहे हैं. पुलिस इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ाई हुई है.