मुंगेर: पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए किराना दुकानदारों ने के दुकान के बाहर 1 मीटर की दूरी पर घेरे बनाए हैं. इस घेरे में लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजा कर रहे हैं.
इसके साथ ही ग्राहकों के हाथ धोने का भी इंतजाम किया गया है. हाथ धोने के बाद ही उन्हें सामान दिया जा रहा है. लोगों में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि वे भी बिना किसी बहाने के इस नियम का अनुपालन करते नजर आ रहे हैं.
बिहार में 6 पॉजिटिव मामले
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 5 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है.