ETV Bharat / state

कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल

सिविल सर्जन ने तीसरी बार सभी लोगों के सैंपल को कोरोना जांच के लिए पटना भिजवाया है. इसकी रिपोर्ट रविवार देर शाम तक आ जाएगी.

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:28 PM IST

munger
munger

मुंगेरः जिले में ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं को रूटीन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक ही स्कूल से 25 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया. सभी का फिर से जांच कराया गया, इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए. सभी 25 शिक्षक और छात्र-छात्राओं का सैंपल पटना भेज दिया गया है.

"रैपीड एंटीजन किट से किए गए जांच में दोनों बार अलग अलग नतीजे आए. स्थिति को साफ करने के लिए आरटी पीसीआर जांच के लिए सभी का सैंपल पटना भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कहां चूक हुई इसपर चर्चा की जाएगी."- अजय कुमार भारती, सीएस

देखें रिपोर्ट

सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने जिले वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें. साथ ही मास्क और सैनेटाइज का प्रयोग करें. डॉ. अजय कुमार भारती ने कहा कि वर्तमान समय में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

दोबारा निगेटिव आई थी सबकी रिपोर्ट
बता दें कि गुरुवार को नियमित जांच में लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई असरगंज विद्यालय में शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में सीएस ने बताया था कि कुल 75 विद्यालय कर्मियों की जांच गई. जिसमें 25 संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी. इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करवाया जाएगा. लेकिन घटना के महज 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सभी की दोबारा जांच की गई और वह सब निगेटिव पाए गए.

मुंगेरः जिले में ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं को रूटीन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक ही स्कूल से 25 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया. सभी का फिर से जांच कराया गया, इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए. सभी 25 शिक्षक और छात्र-छात्राओं का सैंपल पटना भेज दिया गया है.

"रैपीड एंटीजन किट से किए गए जांच में दोनों बार अलग अलग नतीजे आए. स्थिति को साफ करने के लिए आरटी पीसीआर जांच के लिए सभी का सैंपल पटना भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कहां चूक हुई इसपर चर्चा की जाएगी."- अजय कुमार भारती, सीएस

देखें रिपोर्ट

सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने जिले वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें. साथ ही मास्क और सैनेटाइज का प्रयोग करें. डॉ. अजय कुमार भारती ने कहा कि वर्तमान समय में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

दोबारा निगेटिव आई थी सबकी रिपोर्ट
बता दें कि गुरुवार को नियमित जांच में लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई असरगंज विद्यालय में शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में सीएस ने बताया था कि कुल 75 विद्यालय कर्मियों की जांच गई. जिसमें 25 संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी. इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करवाया जाएगा. लेकिन घटना के महज 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सभी की दोबारा जांच की गई और वह सब निगेटिव पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.