ETV Bharat / state

मुंगेर: किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने के विरोध में जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए.

munger
मुंगेर
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:36 PM IST

मुंगेर: केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने के विरोध में जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए. पार्टी के उपाध्यक्ष विद्या किशोर और प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल के पश्चिमी द्वार से जुलूस निकाला.

कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल को वापस लो, किसानों के लिए काला कानून बनाने वाले केंद्र सरकार मुर्दाबाद, किसान विरोधी सरकार इस्तीफा दो, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाए. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए यह बिल एक काला विधेयक है. जो सीधा-सीधा भारतीय किसानों को बंधुआ किसानों की श्रेणी में ला खड़ा किया है. समाजवादी पार्टी इसकी निन्दा करती है.

किसानों के लिए काले अध्याय की शुरुआत
पार्टी प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि आज तक कृषि को उद्योग का दर्जा नहीं मिला. वहीं इस विधेयक के लागू होते ही कृषि क्षेत्र कारपोरेट के हाथों में चला जाएगा और किसानों की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी. उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार ने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा की सरकार किसानों के लिए काले अध्याय की शुरुआत कर रही है. इसे अविलंब वापस लेना चाहिए. पुतला दहन में मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम,अध्यक्ष ईश्वर मंडल, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरशक्ति, कुमार प्रभाकर,अर्पण मंडल, सत्यजीत पासवान, जितेंद्र यादव, हिमांशु कुमार, दिनेश साहू, देवेन यादव, गुंजन यादव, सुमित कुमार, गौरव यादव, गोपाल वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

मुंगेर: केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने के विरोध में जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए. पार्टी के उपाध्यक्ष विद्या किशोर और प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल के पश्चिमी द्वार से जुलूस निकाला.

कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल को वापस लो, किसानों के लिए काला कानून बनाने वाले केंद्र सरकार मुर्दाबाद, किसान विरोधी सरकार इस्तीफा दो, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाए. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए यह बिल एक काला विधेयक है. जो सीधा-सीधा भारतीय किसानों को बंधुआ किसानों की श्रेणी में ला खड़ा किया है. समाजवादी पार्टी इसकी निन्दा करती है.

किसानों के लिए काले अध्याय की शुरुआत
पार्टी प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि आज तक कृषि को उद्योग का दर्जा नहीं मिला. वहीं इस विधेयक के लागू होते ही कृषि क्षेत्र कारपोरेट के हाथों में चला जाएगा और किसानों की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी. उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार ने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा की सरकार किसानों के लिए काले अध्याय की शुरुआत कर रही है. इसे अविलंब वापस लेना चाहिए. पुतला दहन में मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम,अध्यक्ष ईश्वर मंडल, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरशक्ति, कुमार प्रभाकर,अर्पण मंडल, सत्यजीत पासवान, जितेंद्र यादव, हिमांशु कुमार, दिनेश साहू, देवेन यादव, गुंजन यादव, सुमित कुमार, गौरव यादव, गोपाल वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.