मुंगेर: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न राज्यों को अलग-अलग शहरों से श्रद्धालु ट्रेन में यात्रा करेंगे. इस दौरान ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर विभाग चौकस है. इसके लिए बिहार के मुंगेर स्थित रेल जिला जमालपुर के एसपी कार्यालय में जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन की समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रेल एसपी रमण चौधरी कर रहे थे. समन्वय बैठक में आरपीएफ के 3 और जीआरपी के 11 पदाधिकारी के साथ मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक शामिल हुए.
अलर्ट मोड में रहेगी आरपीएफ : समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेल एसपी रमण चौधरी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह प्रस्तावित है. इस दौरान देश के विभिन्न शहरों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. इस अवसर पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है. बैठक में रेल दुर्घटना होने पर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में मॉक ड्रिल की बिंदु पर चर्चा की गई.
"शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. रेल क्षेत्र में सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा एवं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं है. उन स्थानों को चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर अग्रतर करवाई की जाएगी."- रमण चौधरी, रेल एसपी
स्टेशनों की सुरक्षा पर रहेगा ध्यान : रेल एसपी ने बताया कि बिहार में कुल 92 रेलवे स्टेशनों का अपग्रेड होना प्रस्तावित है. इन रेलवे स्टेशनों में से रेल जिला जमालपुर अंतर्गत अपग्रेड होने वाले रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाएं जाएंगे. ट्रेनों में पथराव एवं चैन पुलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ विशेष कार्य योजना बनाएगी. मौके आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार सिंह, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज सुमन, झाझा रेल इंस्पेक्टर कामेश्वर चौधरी, किऊल रेल इंस्पेक्टर नसीम अहमद, बड़हिया रेल एसएचओ माधव चौधरी, शेखपुरा रेल एसएचओ राम सुनेश सिंह,जमुई रेल एसएचओ अरविंद कुमार राय,नवादा रेलवे एसएचओ अनुज कुमार,भागलपुर रेल एसएचओ अनिल सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : Watch Video : बिहार के जमालपुर स्टेशन पर मची भगदड़, कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी में लग गई थी आग