मुंगेर: जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सोमवार को डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा की जागरूकता और सावधानी से ही सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है.
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के लिए रथ को रवाना किया गया है. ताकि कम से कम सड़क दुर्घटना हो और लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके. वहीं, सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर हर दिन अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.'- रमा शंकर, डीटीओ
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
'जागरूकता रथ पूरे माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. वहीं लोगों से अपील है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं. क्योंकि वाहन चलाते समय कभी–कभी छोटी सी चूक से भी बड़ी दुर्घटना हो जाती है.'- रचना पाटिल, डीएम
जागरूकता और सावधानी
'इस अभियान को मात्र एक कार्यक्रम के रूप में लेने के बजाय इसे आंदोलन के रूप में लिया जाना चाहिए, क्योंकि मनुष्य का जीवन अमूल्य है. जब किसी की मौत हो जाती है तो उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है. इसलिए यह अभियान तभी सफल हो सकेगा जब लोगों का समर्थन मिलेगा और लोग सड़क पर चलते या गाड़ियां चलाते समय अपनी जान के लिए सतर्क रहें और दूसरों की जान की भी चिंता करें.'- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें - औरंगाबाद: सांसद और डीएम ने सड़क सुरक्षा माह का किया उद्घाटन, लोगों को किया जाएगा जागरूक
बता दें कि जिला स्तर पर जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ, सड़क सुरक्षा मार्च, रोड सेफ्टी एंबेस्डर द्वारा शपथ समारोह, नुक्कर नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, वाहन चालकों को नेत्र जांच शिविर सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.