मुंगेर: जिले में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक के पास राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण धरने में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: जमुई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल
मांगे नहीं मानें जाने पर आंदोलन
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा कर दी है, लेकिन मुंगेर प्रमंडल का मुख्यालय जिला है. अब तक मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि ये सरकार मुंगेर के विकास को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं होगी तब तक राजद धरना प्रदर्शन करता रहेगा. अगर इस धरने से बात नहीं मानी गई तो राजद सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा.
इसे भी पढ़ें: सदन के अखाड़े में नीतीश के मंत्री, 'खानदान से गांधी मैदान' तक की बात, खुलेआम फरिया लेने की चुनौती
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना
धरना की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने की. मौके पर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ,तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश उपस्थित थी. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, प्रमोद यादव, शिशिर कुमार, लालू मंटू शर्मा सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.