मुंगेर: बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव (By-Election) होना है, जिन पर जीत हासिल करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. तारापुर उपचुनाव के लिए राजद (RJD) का मेगा इलेक्शन प्लान तैयार किया है. राजद ने तारापुर विधानसभा की सभी 43 पंचायत के लिए 43 विधायकों उतारा है. जो पंचायत में समय बिताएंगे और राजद के लिए वोट मांगेंगे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की अगुवाई में RJD की बैठक, नेताओं को दशहरा बाद चुनावी क्षेत्रों में कैंप करने का मिला टास्क
तारापुर विधानसभा सीट हर हाल में राष्ट्रीय जनता दल अपने झोली में करना चाहती है. इसके लिए तेजस्वी यादव ने कमर कसते हुए जंबो टीम बनाई है. इस जबरदस्त इलेक्शन विनिंग प्लान के तहत तारापुर विधानसभा के 43 पंचायत के लिए 43 विधायक को पंचायत प्रभारी बनाकर उतारा है. सभी विधायक पंचायत में रहकर ही कार्यकर्ता के यहां रात बिताएंगे और दिन में वोटरों के पास जाकर राजद के लिए वोट मांगेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने बताया कि उदय नारायण चौधरी तारापुर में ही 20 अक्टूबर से कैंप करेंगे. उनके साथ 43 विधायक के साथ पूर्व विधायक और 3 सांसद 28 अक्टूबर तक पंचायत और प्रखंड में रात बिताएंगे.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व RJD के साथ, स्टेट यूनिट ने उपचुनाव में उतारा उम्मीदवार'
राष्ट्रीय जनता दल के इलेक्शन प्लान को अगर समझे तो तारापुर विधानसभा में चार प्रखंड तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर और टेटियाबम्बर आते हैं. इन चारों प्रखंडों की जिम्मेवारी चार पूर्व सांसद जैसे बुलो मंडल, जयप्रकाश नारायण यादव को दी है. इसके अलावा सभी 43 पंचायत में 43 विधायकों को प्रभारी बनाकर क्षेत्र में उतारा है.
विधायक फतेह बहादुर सिंह को अमैया पंचायत का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह विधायक मो. निहाल उद्दीन को जोरारी, राम विशुन यादव को मकवा, राजवंशी महतो को चोरगांव, रीतलाल यादव को सजुवा, सुनील कुमार कुशवाहा को रहमतपुर, राजेश गुप्ता को असरगंज, राहुल तिवारी को खैरा, ऋषि कुमार को रामपुर विषय, मो कामरान को मानिकपुर, मोजावेद इकबाल अंसारी को गाजीपुर, राजेश कुशवाहा को धोबई, भूदेव चौधरी को तारापुर, संगीता कुमारी को बीहमा, सुदय यादव को पढ़भारा, रामदेव यादव को लौना, रंजीत कुमार यादव को अफजल नगर, रेखा देवी को बेलाडीह, सदानंद संबुध उर्फ ललन यादव को गनौली का प्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 'राजद ने गठबंधन धर्म का नहीं किया पालन, अकेले दम पर कांग्रेस जीतेगी दोनों सीट'
इसके अलावा विजय मंडल को बनगामा, विभा देवी को टेटिया, विजय सम्राट को धौरी, सुधाकर सिंह को भुना, भीम यादव को कसौली, डब्लू सिंह को बनहरा, शंभू नाथ यादव को नोनाजी, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को दरियापुर-2, मंजू अग्रवाल को नगर पंचायत हवेली खड़गपुर, स्वीटी को रमणकाबाद पश्चिमी, विनय यादव को रमणकाबाद पूर्वी, रामानंद यादव को मुरादे, किरण देवी को मंझगांय, अनिरुद्ध यादव को दरियापुर-1, वीरेंद्र भाई को दुरमट्टा, चेतन आनंद को बढोनिया, राकेश रोशन को रामपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, प्रकाशवीर को दीदारगंज, बागी कुमार वर्मा को बलिया, सतीश दास को कटियारी, सरोज यादव को ददरीजाला, शशि भूषण सिंह को दुर्गापुर, फतेह बहादुर सिंह को झिकुली, सुनील कुमार साहू को कुसमार का प्रभार सौंपा है. इस तरह नेता प्रतिपक्ष ने अगड़ा, पिछड़ा, एससी-एसटी सभी जाति पर नजर रखी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि विधायक और पूर्व सांसद को पंचायत प्रखंड एवं विधानसभा में इसलिए लगाया गया है कि मतदाताओं को कोई दिग्भ्रमित ना कर सकें.
ये भी पढ़ें- 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ
''वर्तमान में तारापुर विधानसभा में जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे, बल्कि बिहार सरकार वहां चुनाव लड़ रही है. सरकार के एक दर्जन मंत्री, कई सांसद और विधायक वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए हम लोगों ने भी उसी स्तर की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार का आधा कैबिनेट जब तारापुर में कैंप कर सकता है, तो राजद क्यों नहीं.''- अविनाश कुमार विद्यार्थी, राष्ट्रीय महासचिव, युवा राजद
43 पंचायत में 43 विधायक को पंचायत प्रभारी राजद ने बनाकर मैदान में उतारा है. इसमें राजद ने यह भी ध्यान दिया है कि पंचायत में जिस जाति की संख्या अधिक होगी उस पंचायत के प्रभारी उसी जाति के विधायक होंगे. राजनीति के जानकार बताते हैं कि ऐसा इसलिए किया गया है कि जाति को टूटने नहीं देना है. जाति को साधने के लिए उसी जाति के विधायक को प्रभारी बनाया गया है.
कुल मिलाकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव दोनों पार्टी के लिए करो या मरो की स्थिति है, इसलिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसद को मैदान में उतारा है. वहींं जदयू के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की भी तारापुर विधानसभा में रात बिताने की बात सामने आ रही है. जदयू के 1 दर्जन से अधिक मंत्री तो पिछले कई दिनों से प्रखंड का दौरा कर ही रहे हैं. 20 तारीख के बाद राजनीतिक चहल कदमी भी बढ़ेगी. बड़े-बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होगा.