मुंगेर: वैश्विक महामारी कोरोना से शहर को बचाने को लेकर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जमालपुर की ओर से कोरोना जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसकी शुरुआत एसडीओ खगेश चंद्र झा ने मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से की.
एसडीओ खगेश चंद्र झा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना को हराने को लेकर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के साथ जमालपुर के वासियों ने जो कार्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि ये प्रशंसनीय काम है. एसडीओ ने कहा कि यह महामारी हमारे शहर में लापरवाही के कारण फैलती जा रही है. इस संक्रमण से बचते हुए लोगों को इससे जागरूक करना है. इसलिए सोशल डिस्टेंस और मास्क का इस्तेमाल करें.
'बेवजह घर से नहीं निकले बाहर'
एसडीओ ने कहा कि हमें बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों को विशेष रुप से सावधानी बरतनी चाहिए. खगेश झा ने कहा कि बिना मास्क लगाए ना तो सामान लेना चाहिए और ना ही दुकानदार को समान देना चाहिए. जब तक की लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक इस संक्रमण को रोकना संभव नहीं है.
SDO ने की अपील
इधर एसडीओ के मार्मिक अपील का समर्थन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तमाम पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा सामाजिक राजनीतिक पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने करते हुए वैश्विक महामारी को रोकने में अपनी सहभाविता सुनिश्चित करने की बात कही. बता दें कि इसके पहले मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से 5 ई-रिक्शा प्रचार गाड़ी शहर में प्रचार-प्रसार सहित आम लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए माक्स, सैनिटाइजर, पानी, बिस्किट के साथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को एसडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस दौरान मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यनन्द सिंह, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभू मंडल, सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव वासुदेव पुरी सहित कई लोग मौजूद रहे.