मुंगेर: बिहार में 2 पदों पर उपचुनाव (Bihar by election) होने हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार के कई पार्टियों के दग्गज कैंप कर रहे हैं. इस महाभारत में अब प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी उतर चुकी हैं. वे 28 अक्टूबर तक तारापुर में रहेंगी. वे जनता से अपने प्रत्याशी के जीत के लिए वोट मांगेंगी.
ये भी पढ़ेंः 'मेरी वजह से JDU बनी तीसरे नंबर की पार्टी, बदले की भावना से CM ने हमारे परिवार को तोड़ा'
प्लुरल्स की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी 21 अक्टूबर से तारापुर विधानसभा में प्रचार के लिए उतर जाएंगी. वे लगातार 28 अक्टूबर तक मतदाताओं के बीच जाकर अपने प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के लिए वोट मांगेगी. इस दौरान लगभग 5 प्रखंडों के 100 से अधिक गांव का दौरा करेंगी.
विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा एवं जनसभा को संबोधित करेंगी. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी ने बताया कि दोनों (राजद-जदयू) पार्टियों का कोई आधार नहीं है. प्लूरल्स ही बदलाव लाएगा. गुरुवार से खुद कैंप कर अपने प्रत्याशी वशिष्ट कुमार सिंह के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने के लिए प्रचार आरंभ कर देंगी.
बताते चलें कि अब तक राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चार दिवसीय प्रचार यात्रा कर मंगलवार की देर रात पटना लौट गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आज चुनावी प्रचार शुरू हुआ है. इसके अलावा आरसीपी सिंह भी गुरुवार से कैंपेन में लगेंगे.
'वर्तमान समय में राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है. मैं इसका विरोध करती हूं. इसमें बदलाव लाना जरूरी है. हां, यह जरूर है कि पिछले चुनाव में हमने जो बात कही थी, उसका असर कम हुआ है. लेकिन इतना भी कम ना हुआ कि हम टूट जाएं. मैं बदलाव लाने के लिए अड़ी हुई हूं. जनता थोड़ा और समय चाहती है, बदलाव के लिए. लेकिन मैं डटी हुई हूं. मैं वापस लंदन जाने वाली नहीं हूं. मैं लगातार आठ दिनों तक क्षेत्र में रहकर अपने विचारों को जनता के बीच रखूंगी. अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करूंगी.' -पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, द प्लूरल्स पार्टी
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव से तय होगी चिराग की राजनीतिक दशा और दिशा, जानें जीत क्यों है जरूरी