मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अनोखे तरीके से बिहार की राजनीति में एंट्री करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों लगातार बिहार का भ्रमण कर रहीं हैं. इसी कड़ी में पुष्पम प्रिया चौधरी मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के बहादुरनगर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाढ़ के कारण हालात (Flood In Bihar) का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- पटना: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
पुष्पम प्रिया चौधरी मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत के बहादुर नगर में गंगा नदी में हो रहे कटाव का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण दियारा और निचले इलाके में बनने वाली बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया.
"गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना है. अगर प्रशासन अभी सतर्क नहीं हुआ तो इन इलाकों में बाढ़ का खतरा ज्यादा है. जिन नेताओं के कारण बिहार की दुर्दशा हुई है अब वही नेता बिहार को आत्मनिर्भर बिहार बनाने का जुमला दे रहे हैं."- पुष्पम प्रिया चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्लुरल्स
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि हालात ऐसे रहे तो लोग जानमाल की रक्षा के लिए लगातार ऊंचे स्थानों पर शरण में जाने को विवश होंगे. बाढ़ के दौरान सबसे अधिक परेशानी मवेशी पालकों को होती है. जिन्हें अपने मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराना काफी मुश्किल हो जाता है.
"सरकार की सारी योजनाएं कागजों पर चलती हैं. आपदा काल में पशुचारा हेतु सरकारी योजना सिर्फ विज्ञापनों में दिखता है. जब गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस स्थिति में भी कटावरोधी कार्य नहीं किए जा रहे हैं, यह सरकार का सुस्त रवैये को दिखाता है."- अनुपम सुमन, राष्ट्रीय महासचिव, प्लुरल्स पार्टी
इसे भी पढ़ें- गंडक, बूढ़ी और कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर, जानें कहां कितना खतरा
प्लुरल्स पार्टी पिछ्ली सरकारों की विफलताओं को खत्म करके मुंगेर का बहुआयामी विकास करेगी. मुंगेर बाढ़, कटाव, विस्थापन, पलायन से जूझ रहा है. इसके साथ-साथ बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं से यह क्षेत्र जूझ रहा है. प्लुरल्स पार्टी एक सोच है जो बिहार के बदलाव का वाहक बनने जा रही है. प्लुरल्स पार्टी का सपना है कि हर बिहारी एक साथ उन्नति करें. हमसब को मिलकर बिहार को विकसित करना है.- पुष्पम प्रिया चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्लुरल्स