मुंगेर(जमालपुर): कांस्टेबल स्नेहा हत्याकांड को लेकर एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ ने जुुबली वेल चौक पर मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन किया.
सीबीआई जांच की मांग
इस दौरान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि मंत्री ने कांस्टेबल हत्याकांड की जांच सीआईआईडी से करा के मामले को रफा दफा करवा दिया. उन्होंने कहा कि अगर मामले कि जांच सीबीआई करती तो को सफेदपोश सलाखों के पीछे होते.
मंत्री शैलेश जनता को दे जवाब
संजय केसरी ने मंत्री शैलेश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के हैं में शैलेश कुमार अपने स्वजातीय के हत्यारे को सजा दिलाने में बाधक बने हुए है.उन्होंने कहा कि स्नेहा की बर्बर हत्या को आत्महत्या बताने वालों के पक्ष में खड़े मंत्री शैलेश कुमार को जनता को जवाब देना होगा.
वहीं, महिला अध्यक्ष शीला सिन्हा ने कहा कि बिहार की बेटी स्नेहा की इंसाफ में बाधक बने मंत्री का महिलाओं के द्वारा विरोध करवाया जाएगा. इसके अलावे छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सोमवंशी ने कहा कि मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर और मुंगेर का सत्यानाश करके रख दिया है.
दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
मौके पर एनसीपी के प्रदेश महासचिव राजीव शर्मा, विक्रम सिंह चन्द्रवंशी, मो. सलाम, मो. शमशेर आलम, अखिलेश्वर गुप्ता, अजय प्रसाद, राजा, अभिषेक, दीपक, अजीत कुमार और सोनू सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.