ETV Bharat / state

मुंगेर महोत्सव की तैयारी जोरों पर, हंसाएंगे सुनील पाल तो गाना सुनाएंगे अल्ताफ राजा

मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस की तैयारियों जोर शोर से चल रही है. 12 से 14 दिसंबर तक पोलो मैदान में (Munger Festival at Polo Grounds) में कार्यक्रम होगा. 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे.

मुंगेर महोत्सव
मुंगेर महोत्सव
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:01 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में 12 से 14 दिसंबर तक स्थानीय पोलो मैदान में (Munger Festival at Polo Grounds) मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों जोर शोर से चल रही है. 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके पूर्व 11 दिसंबर को कष्टहरणी घाट पर संध्या 5 बजे गंगा महाआरती एवं रात 8 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में 193 प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

तैयारी का निरीक्षण करते डीएम.
तैयारी का निरीक्षण करते डीएम.

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति: मुंगेर महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः 8 बजे पोलो मैदान से प्रभातफेरी निकाली जाएगी. किला क्षेत्र में समापन किया जाएगा. 9 बजकर 30 मिनट में सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. पोलो मैदान में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक कुश्ती का आयोजन किया गया है. अपराह्न 3 बजे उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा संध्या 6 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. वहीं संध्या 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति एवं 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक प्रख्यात वाद्य कलाकार के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

अल्ताफ राजा और सुनील पाल का कार्यक्रमः दूसरे और तीसरे दिन संध्या 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कलाकारों का एवं 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक प्रख्यात कलाकार की रंगारंग प्रस्तुति होगी. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा (bollywood singer altaf raja), 13 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल एवं 13 एवं 14 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी का कार्यक्रम निर्धारित है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पौधरोपण, योगा, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं फुटबॉल खेल का आयोजन होगा.मुंगेर महोत्सव में अपनी प्रोग्राम को लेकर बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः अब मुंगेर सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा, GOPD में बनाया गया स्क्रीनिंग सेंटर

स्मारिका का होगा विमोचनः मुंगेर महोत्सव के तीसरे दिन स्मारिका का विमोचन किया जाएगा. फोटोग्राफी, प्रदर्शनी, खेल सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर महोत्सव के अवसर पर विभाग की प्रदर्शनी फूड प्लाजा एवं मेला का आयोजन पोलो मैदान में होगा, ताकि इस अवसर पर महोत्सव में आने वाले लोग विभिन्न व्यंजनों का लाभ उठा सकें. योग कार्यक्रम में योग विद्यालय के योग शिक्षक द्वारा योग की जानकारी दी जाएगी. इस में भाग लेने वाले महिला पुरुष अपने साथ में चादर लेकर आएंगे.

'मुंगेर महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आमजन को इसकी जानकारी हो सके और अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराई जा सके'-नवीन कुमार, जिलाधिकारी

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में 12 से 14 दिसंबर तक स्थानीय पोलो मैदान में (Munger Festival at Polo Grounds) मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों जोर शोर से चल रही है. 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर महोत्सव सह जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके पूर्व 11 दिसंबर को कष्टहरणी घाट पर संध्या 5 बजे गंगा महाआरती एवं रात 8 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में 193 प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

तैयारी का निरीक्षण करते डीएम.
तैयारी का निरीक्षण करते डीएम.

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति: मुंगेर महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः 8 बजे पोलो मैदान से प्रभातफेरी निकाली जाएगी. किला क्षेत्र में समापन किया जाएगा. 9 बजकर 30 मिनट में सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. पोलो मैदान में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक कुश्ती का आयोजन किया गया है. अपराह्न 3 बजे उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा संध्या 6 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. वहीं संध्या 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति एवं 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक प्रख्यात वाद्य कलाकार के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

अल्ताफ राजा और सुनील पाल का कार्यक्रमः दूसरे और तीसरे दिन संध्या 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कलाकारों का एवं 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक प्रख्यात कलाकार की रंगारंग प्रस्तुति होगी. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा (bollywood singer altaf raja), 13 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल एवं 13 एवं 14 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी का कार्यक्रम निर्धारित है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पौधरोपण, योगा, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं फुटबॉल खेल का आयोजन होगा.मुंगेर महोत्सव में अपनी प्रोग्राम को लेकर बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः अब मुंगेर सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा, GOPD में बनाया गया स्क्रीनिंग सेंटर

स्मारिका का होगा विमोचनः मुंगेर महोत्सव के तीसरे दिन स्मारिका का विमोचन किया जाएगा. फोटोग्राफी, प्रदर्शनी, खेल सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर महोत्सव के अवसर पर विभाग की प्रदर्शनी फूड प्लाजा एवं मेला का आयोजन पोलो मैदान में होगा, ताकि इस अवसर पर महोत्सव में आने वाले लोग विभिन्न व्यंजनों का लाभ उठा सकें. योग कार्यक्रम में योग विद्यालय के योग शिक्षक द्वारा योग की जानकारी दी जाएगी. इस में भाग लेने वाले महिला पुरुष अपने साथ में चादर लेकर आएंगे.

'मुंगेर महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आमजन को इसकी जानकारी हो सके और अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराई जा सके'-नवीन कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.