मुंगेर: 16 जनवरी से मुंगेर में वैक्सीनेशन का कार्य शुरु होगा. इसके लिए छह स्थानों को चयनित किया गया है. इस केंद्र पर 5 हजार 1 सौ 88 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. इसमें हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मी भी शामिल हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि वैक्सीनेशन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
'मुंगेर जिले में टास्क फोर्स, नोडल पदाधिकारी से लेकर इंक्वायरी ऑफिसर तक का रोस्टर बना दिया गया है. रोस्टर वार चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्त की गई है. कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'- डॉ. अजय कुमार, सिविल सर्जन
पढ़ें: दुनियाभर के प्रवासी बिहारियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे CM नीतीश
'कोविड-19 के टीका के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट पर 15 जनवरी तक मानक तापक्रम को बनाए रखते हुए संधारित किया जाएगा. इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए. जिला एवं प्रखंड स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.'- रचना पाटिल, डीएम
टीकाकरण के लिए 6 स्थान चिन्हित
सीएस ने कहा कि टीकाकरण के लिए जिले भर में छह स्थलों का चयन किया गया है. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम सेवायन, पीएचसी धरहरा, पीएचसी जमालपुर, पीएचसी हवेली खड़गपुर तथा पीएचसी तारापुर को चयनित किया गया है. वहीं, टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नौ कोषांग का गठन किया गया. टीकाकरण के लिए चिह्नित किए गए सभी छह केंद्रों के अनुश्रवण के लिए वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.