ETV Bharat / state

गांव की सरकार चुनने के लिए महिला वोटरों में उत्साह, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार

मुंगेर के धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों में आज शान्ति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया. अबकी बार हुए पंचायत चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया. बूथों पर पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ देखने को मिली.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:50 PM IST

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी चरण में मुंगेर के धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों में मतदान (Voting in Dharhara Block) संपन्न हो गया. पंचायत की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने सारोबाग पंचायत के बूथ संख्या 41, 42 ,43 का जायजा लिया. जहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक रही.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बेवजह लोगों पर लाठी भांजना पुलिस को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने किया पथराव

वहीं, बूथों पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि पंचायत की सरकार चुनने के लिए वे अच्छे और ईमानदार उम्मीदवार को अपना वोट देंगी. बूथ संख्या 42 पर पहली बार मतदान कर रही मतदाता कोमल, काजल और प्रियंका ने बताया कि अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए मतदान जरूरी है. वोट करते समय हम सोचते हैं कि जिसे वह अपना वोट दें, वह उनकी पंचायत का विकास करे. पढ़ा-लिखा हो तथा उसकी ईमानदार हो.

देखें वीडियो
बता दें कि धरहरा प्रखंड की सभी 13 पंचायतो में 4 बजे मतदान संपन्न हो गया. इन पंचायतों में कुल 89786 मतदाता हैं. जिसमें बाहा चौकीपंचायत में 5270, हेमजापुर में 7095, शिवकुण्ड में 5516, सारोबाग 6390, माता डीह में 8713, इटवा 7485, अमारी 7034, ओड़ाबगीचा 8907, महाराना में 8205, धरहरा दक्षिण में 5083, महागामा में 6582, बंगलवा में 7114 और अजीमगंज में 6393 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी चरण में मुंगेर के धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों में मतदान (Voting in Dharhara Block) संपन्न हो गया. पंचायत की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने सारोबाग पंचायत के बूथ संख्या 41, 42 ,43 का जायजा लिया. जहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक रही.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बेवजह लोगों पर लाठी भांजना पुलिस को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने किया पथराव

वहीं, बूथों पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि पंचायत की सरकार चुनने के लिए वे अच्छे और ईमानदार उम्मीदवार को अपना वोट देंगी. बूथ संख्या 42 पर पहली बार मतदान कर रही मतदाता कोमल, काजल और प्रियंका ने बताया कि अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए मतदान जरूरी है. वोट करते समय हम सोचते हैं कि जिसे वह अपना वोट दें, वह उनकी पंचायत का विकास करे. पढ़ा-लिखा हो तथा उसकी ईमानदार हो.

देखें वीडियो
बता दें कि धरहरा प्रखंड की सभी 13 पंचायतो में 4 बजे मतदान संपन्न हो गया. इन पंचायतों में कुल 89786 मतदाता हैं. जिसमें बाहा चौकीपंचायत में 5270, हेमजापुर में 7095, शिवकुण्ड में 5516, सारोबाग 6390, माता डीह में 8713, इटवा 7485, अमारी 7034, ओड़ाबगीचा 8907, महाराना में 8205, धरहरा दक्षिण में 5083, महागामा में 6582, बंगलवा में 7114 और अजीमगंज में 6393 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.