मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी चरण में मुंगेर के धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों में मतदान (Voting in Dharhara Block) संपन्न हो गया. पंचायत की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने सारोबाग पंचायत के बूथ संख्या 41, 42 ,43 का जायजा लिया. जहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक रही.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बेवजह लोगों पर लाठी भांजना पुलिस को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने किया पथराव
वहीं, बूथों पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि पंचायत की सरकार चुनने के लिए वे अच्छे और ईमानदार उम्मीदवार को अपना वोट देंगी. बूथ संख्या 42 पर पहली बार मतदान कर रही मतदाता कोमल, काजल और प्रियंका ने बताया कि अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए मतदान जरूरी है. वोट करते समय हम सोचते हैं कि जिसे वह अपना वोट दें, वह उनकी पंचायत का विकास करे. पढ़ा-लिखा हो तथा उसकी ईमानदार हो.
ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया