मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सड़क हादसे (Road Accident) में असरगंज थाने के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना तब घटी जब वह थाने की गाड़ी लेकर पेट्रोलिंग करते हुए मासूमगंज की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी जान गई है.
मृतक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला था. यहां असरगंज थाने में ड्राइवर के तौर पर काम करता था. उसकी उम्र करीब 55 साल थी.
ये भी पढ़ें- Munger News: शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, SDPO समेत आठ पुलिसकर्मी घायल
सड़क पार करते के दौरान हादसा
असरगंज थाना प्रभारी सुनील साहनी ने बताया कि देर रात 1:30 बजे सुरेंद्र थाने की गाड़ी से पेट्रोलिंग करते हुए मासूमगंज की ओर जा रहा था. तभी बाथरूम जाने के लिए जिप्सी को सड़क किनारे लगाकर वह रोड क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान सुल्तानगंज से तारापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया.
ये भी पढ़ें- Munger Hospital Condition: असरगंज PHC जर्जर, एक दिन की बारिश में 3 दिन टपकती है छत
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गश्ती पर निकले पुलिस के जवानों ने आनन-फानन में उसे तारापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है.