मुंगेर: पिछले 45 दिनों से जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त गंदगी, जाम नाले और कूड़े के अंबार से लोग परेशान हो गए हैं. वहीं, पीने के पानी के लिए तरस रहे स्थानीय लोग और व्यवसायियों ने जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ बराट चौक पर पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारे लगाए.
कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य करने के नियत में खोट
साईं शंकर ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है और कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य करने के नियत एवं नीति में ही खोट है. पिछले 45 दिनों से नगर परिषद क्षेत्र में जितने लोग कोरोना से बीमार पड़े हैं उससे कहीं ज्यादा लोग मच्छर से बीमार हुए हैं.
इसके अलावा कई लोगों के बोरिंग में जमा दूषित पानी चले जाने के कारण पेयजल दूषित हो गया. नगर परिषद क्षेत्र में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लगभग 20 से ज्यादा प्याऊ एवं 150 से ज्यादा चापानल बंद खराब पड़े हुए हैं. जिसके मरम्मत के कार्य को अनदेखा किया जा रहा है.
पढ़ें:आधुनिक सोच की नींव रखने वाले 'बाबा साहब' का बिहार से है गहरा नाता, पढ़ें पूरी खबर
सफाई को लेकर की थी शिकायत
सेवानिवृत्त बैंक पदाधिकारी ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि दरियापुर और ताराचंद गली में कूड़े का टीला लगा हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी को फरवरी महीने से ही कई बार शिकायत की गयी. अब तक प्रशासन ने सुध नहीं ली.
ऐसे कर्तव्यहीन पदाधिकारी का नगर परिषद क्षेत्र में कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है. सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी सदानंद सिंह ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आम लोगों को पीने के पानी एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो शनिवार को प्रदर्शनकारी नगर परिषद कार्यालय में ताला लगाने का कार्य किया जाएगा.