ETV Bharat / state

मुंगेर: होली को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, अधिकारियों को कई निर्देश - DM meeting in Munger

मुंगेर में होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Peace committee meeting
Peace committee meeting
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:02 PM IST

मुंगेर: होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो समेत अन्य पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. डीएम और एसपी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी बार खतरा बढ़ गया है. इसी बीच होली और शब-ए-बारात का पर्व है. कोविड-19 का प्रसार को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

एसपी ने अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी बल के साथ 28 मार्च को निर्धारित समय पर अपने अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएंगे और 30 मार्च की रात तक तैनात रहेंगे. बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निर्धारित स्थल को नहीं छोड़ना है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित

डीएम ने होली और शब-ए-बारात को लेकर 107 की कार्रवाई में तेजी लाने और लोगों से बंध पत्र भरवाने के निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही पुलिस और उत्पाद विभाग को लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया.

मुंगेर: होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो समेत अन्य पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. डीएम और एसपी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी बार खतरा बढ़ गया है. इसी बीच होली और शब-ए-बारात का पर्व है. कोविड-19 का प्रसार को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

एसपी ने अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी बल के साथ 28 मार्च को निर्धारित समय पर अपने अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएंगे और 30 मार्च की रात तक तैनात रहेंगे. बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निर्धारित स्थल को नहीं छोड़ना है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित

डीएम ने होली और शब-ए-बारात को लेकर 107 की कार्रवाई में तेजी लाने और लोगों से बंध पत्र भरवाने के निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही पुलिस और उत्पाद विभाग को लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.