ETV Bharat / state

नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पारा मेडिकल कर्मी

मुंगेर सदर अस्पताल में पारा मेडिकल कर्मी आक्रोशित हैं. आक्रोश उनकी बहाली नहीं होने को लेकर है. बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले दिनों पारा मेडिकल कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में मुंगेर में बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन अब बाहर के पारा मेडिकल स्टाफ को प्राथमिकता दी जा रही है. जिससे मुंगेर के पारा मेडिकल कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

सदर अस्पताल मुंगेर
सदर अस्पताल मुंगेर
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:09 AM IST

मुंगेर: मुंगेर सदर अस्पताल के सभी पारा मेडिकल कर्मी अपने नियोजन की मांग की लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस संबंध में पारा मेडिकल कर्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि हम लोग पिछले 10 वर्षों से सदर अस्पताल में निशुल्क सेवा दे रहे थे. हम लोग प्रशिक्षित तथा प्रमाण पत्र वाले पारा मेडिकल कर्मी हैं. लेकिन मुंगेर जिले का स्वास्थ्य विभाग हम लोगों से निशुल्क काम लेता रहा और जब नियुक्ति की बात होती थी, तो वह कहते थे जब भी नियुक्ति होगी तो प्राथमिकता आप लोगों को दी जाएगी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में दूर होगी डॉक्टरों की किल्लत, 534 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति

मंगलवार को हड़ताल पर बैठेंगे कर्मी
पारा मेडिकल कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 24 घंटे के अंदर पारा मेडिकल कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में मुंगेर जिले में दूसरे जिले के पारा मेडिकल कर्मी का चयन हो रहा है. जबकि हम लोग का चयन नहीं हुआ. इसके विरोध में हम लोग सोमवार से काम बंद कर हड़ताल पर हैं. मंगलवार की सुबह 10 बजे से हम लोग जीएनएम अस्पताल परिसर में हड़ताल पर भी बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग कुल 16 पारा मेडिकल स्टाफ हैं.

दी जाएगी प्राथमिकता
अचानक आज शाम से पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की कमी हो गई. स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. इस संबंध में मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सभी समस्या का हल हो जाएगा. पहले इन पारा मेडिकल कर्मियों को ही चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की जल्द बहाली के निर्देश

मुंगेर: मुंगेर सदर अस्पताल के सभी पारा मेडिकल कर्मी अपने नियोजन की मांग की लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस संबंध में पारा मेडिकल कर्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि हम लोग पिछले 10 वर्षों से सदर अस्पताल में निशुल्क सेवा दे रहे थे. हम लोग प्रशिक्षित तथा प्रमाण पत्र वाले पारा मेडिकल कर्मी हैं. लेकिन मुंगेर जिले का स्वास्थ्य विभाग हम लोगों से निशुल्क काम लेता रहा और जब नियुक्ति की बात होती थी, तो वह कहते थे जब भी नियुक्ति होगी तो प्राथमिकता आप लोगों को दी जाएगी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में दूर होगी डॉक्टरों की किल्लत, 534 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति

मंगलवार को हड़ताल पर बैठेंगे कर्मी
पारा मेडिकल कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 24 घंटे के अंदर पारा मेडिकल कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में मुंगेर जिले में दूसरे जिले के पारा मेडिकल कर्मी का चयन हो रहा है. जबकि हम लोग का चयन नहीं हुआ. इसके विरोध में हम लोग सोमवार से काम बंद कर हड़ताल पर हैं. मंगलवार की सुबह 10 बजे से हम लोग जीएनएम अस्पताल परिसर में हड़ताल पर भी बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग कुल 16 पारा मेडिकल स्टाफ हैं.

दी जाएगी प्राथमिकता
अचानक आज शाम से पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की कमी हो गई. स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. इस संबंध में मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सभी समस्या का हल हो जाएगा. पहले इन पारा मेडिकल कर्मियों को ही चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की जल्द बहाली के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.