ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में पहली बार EVM से होगा मतदान, तैयारी में जुटा प्रशासन - Polling will be completed in 9 phases in Munger

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. पूरे प्रदेश में 9 चरणों में मतदान होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:23 PM IST

मुंगेर: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना (Panchayat Election Notification) जारी कर दी है. मुंगेर में पंचायत चुनाव सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक 9 चरणों में मतदान सम्पन्न होगा (Voting will be Completed in 9 Phases). पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर मुंगेर में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में तारापुर प्रखंड और अंतिम चरण में सदर प्रखंड में वोटिंग होगी. जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान

पहली बार चुनाव के लिए जिले में केरल से ईवीएम लाया गया है. एक बूथ पर चार ईवीएम सेट रहेगा. जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य पद के वोटिंग होगी. वहीं, पंच और सरपंच के लिए बैलेट पेपर से मतदाता वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट से पंचायत चुनाव के प्रत्याशी नामांकन पत्र भर सकते हैं. प्रत्याशी नामांकन पत्र डाउनलोड करके केंद्र में जमा करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. नामांकन के समय केवल एक प्रस्तावक उम्मीदवार के साथ रहेगा. नामांकन से पहले प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.

देखें वीडियो

मुंगेर में 9 चरणों में 1387 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जिसमें मतदाता पहले चरण में 24 सितंबर को तारापुर प्रखंड, दूसरे चरण में 29 सितंबर को टेटियाबम्बर प्रखंड, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को संग्रामपुर, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को असरगंज, पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को हवेली खड़कपुर, छठवें चरण में 3 नवंबर को धरहरा, सातवें चरण में 15 नवंबर को जमालपुर, आठवें चरण में 24 को नवंबर बरियारपुर और 9वें और अंतिम चरण में 29 नवंबर को सदर प्रखंड मुंगेर में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव का 'शंखनाद', एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

वहीं, स्थानीय संतोष यादव ने कहा कि वोटरों को समझाने में इस बार ज्यादा कठिनाई होगी. मतदान केंद्रों पर 4 ईवीएम सेट होंगे. प्रत्येक मतदाता को बताना होगा कि मतदान केंद्र पर रखे गए ईवीएम सेट में एक मुखिया पद के लिए है. उस ईवीएम सेट पर प्रत्याशी का निशान कितने नंबर पर है. जिससे मतदाताओं को परेशानी होगी. कई ऐसी गाइडलाइन हैं, जिससे उम्मीदवारों को थोड़ी परेशानी होगी.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी स्निग्धा स्नेहा ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण तथा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा. बूथ पर मतदाता को हैंड ग्लब्स दिए जाएंगे. जिसे पहनकर ही वे ईवीएम का बटन दबाएंगे. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे. बूथों के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होगी. चुनाव में प्रशिक्षण से लेकर नामांकन व मतदान से लेकर मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाएगा.

मुंगेर: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना (Panchayat Election Notification) जारी कर दी है. मुंगेर में पंचायत चुनाव सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक 9 चरणों में मतदान सम्पन्न होगा (Voting will be Completed in 9 Phases). पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर मुंगेर में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में तारापुर प्रखंड और अंतिम चरण में सदर प्रखंड में वोटिंग होगी. जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान

पहली बार चुनाव के लिए जिले में केरल से ईवीएम लाया गया है. एक बूथ पर चार ईवीएम सेट रहेगा. जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य पद के वोटिंग होगी. वहीं, पंच और सरपंच के लिए बैलेट पेपर से मतदाता वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट से पंचायत चुनाव के प्रत्याशी नामांकन पत्र भर सकते हैं. प्रत्याशी नामांकन पत्र डाउनलोड करके केंद्र में जमा करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. नामांकन के समय केवल एक प्रस्तावक उम्मीदवार के साथ रहेगा. नामांकन से पहले प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.

देखें वीडियो

मुंगेर में 9 चरणों में 1387 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जिसमें मतदाता पहले चरण में 24 सितंबर को तारापुर प्रखंड, दूसरे चरण में 29 सितंबर को टेटियाबम्बर प्रखंड, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को संग्रामपुर, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को असरगंज, पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को हवेली खड़कपुर, छठवें चरण में 3 नवंबर को धरहरा, सातवें चरण में 15 नवंबर को जमालपुर, आठवें चरण में 24 को नवंबर बरियारपुर और 9वें और अंतिम चरण में 29 नवंबर को सदर प्रखंड मुंगेर में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव का 'शंखनाद', एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

वहीं, स्थानीय संतोष यादव ने कहा कि वोटरों को समझाने में इस बार ज्यादा कठिनाई होगी. मतदान केंद्रों पर 4 ईवीएम सेट होंगे. प्रत्येक मतदाता को बताना होगा कि मतदान केंद्र पर रखे गए ईवीएम सेट में एक मुखिया पद के लिए है. उस ईवीएम सेट पर प्रत्याशी का निशान कितने नंबर पर है. जिससे मतदाताओं को परेशानी होगी. कई ऐसी गाइडलाइन हैं, जिससे उम्मीदवारों को थोड़ी परेशानी होगी.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी स्निग्धा स्नेहा ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण तथा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा. बूथ पर मतदाता को हैंड ग्लब्स दिए जाएंगे. जिसे पहनकर ही वे ईवीएम का बटन दबाएंगे. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे. बूथों के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होगी. चुनाव में प्रशिक्षण से लेकर नामांकन व मतदान से लेकर मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.