ETV Bharat / state

Munger Double Murder: पीड़ित परिवार से मिले विजय सिन्हा, बोले- 'अपराधी को रिहा कर रहे नीतीश'

बिहार के मुंगेर में दंपति की हत्या मामले में विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आनंद मोहन के बहाने कई अपराधियों को रिहा किया गया है. नीतीश कुमार अपराधियों के बल पर जंगलराज लाना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:13 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुंगेर पहुंचे. बता दें कि 3 दिन पूर्व मुंगेर के सतखजुरिया में अपराधियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी साथ ही बिहार सरकार पर निकम्मापन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर उटपटांग बयान देकर बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Munger Double Murder : मुंगेर में डबल मर्डर, बाइक सवार पति पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली


अपराधियों की रिहाईः आनंद मोहन की रिहाई पर निशाना साधते हुए कहा कि आनंद मोहन को बलि का बकरा बनाया गया है. इस बहाने दो दर्जन से ज्यादा अपराधियों को बिहार सरकार ने राहत दिलाई है. बिहार में एक तरफ दंगा का माहौल है. दूसरी तरफ अपराधियों का कहर. बिहार में पूरी तरह से अराजकता का वातावरण बना हुआ है. अपराध रुक नहीं रहा है. लोग गोलियों के शिकार हो रहे हैं. हद तो तब हो गई जब हमारे सांस्कृतिक विरासत की पहचान और सम्मानजनक लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाले महाराज धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा है.


सभी का विकास होना चाहिएः नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की जमींदारी बिहार के अंदर नहीं है. बिहार के अंदर सभी का विकास होना चाहिए, लेकिन यह लोग इस तरह का माहौल पैदा करना चाहते हैं. इनका भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता चरम पर पहुंच गया है. महाराज धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उटपटांग बयान देकर राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति से बिहार के अंदर अराजकता का माहौल खड़ा न करें. बता दें कि मुंगेर में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

"आनंद मोहन को बलि का बकरा बनाया गया है. आनंद मोहन की रिहाई के बदले लगभग दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को छोड़ा गया है. नीतीश कुमार अपराधियों के बल पर सरकार चलाना चाहते हैं. जंगलराज लाना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव भी अपने जंगलराज में अपराधियों के बदौलत सरकार चला रहे थे. जिसका विरोध उस समय भी भाजपा ने किया था. धीरेंद्र शास्त्री विरोध कर अराजकता का माहौल खड़ा करना चाहते हैं" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुंगेर पहुंचे. बता दें कि 3 दिन पूर्व मुंगेर के सतखजुरिया में अपराधियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी साथ ही बिहार सरकार पर निकम्मापन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर उटपटांग बयान देकर बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Munger Double Murder : मुंगेर में डबल मर्डर, बाइक सवार पति पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली


अपराधियों की रिहाईः आनंद मोहन की रिहाई पर निशाना साधते हुए कहा कि आनंद मोहन को बलि का बकरा बनाया गया है. इस बहाने दो दर्जन से ज्यादा अपराधियों को बिहार सरकार ने राहत दिलाई है. बिहार में एक तरफ दंगा का माहौल है. दूसरी तरफ अपराधियों का कहर. बिहार में पूरी तरह से अराजकता का वातावरण बना हुआ है. अपराध रुक नहीं रहा है. लोग गोलियों के शिकार हो रहे हैं. हद तो तब हो गई जब हमारे सांस्कृतिक विरासत की पहचान और सम्मानजनक लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाले महाराज धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा है.


सभी का विकास होना चाहिएः नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की जमींदारी बिहार के अंदर नहीं है. बिहार के अंदर सभी का विकास होना चाहिए, लेकिन यह लोग इस तरह का माहौल पैदा करना चाहते हैं. इनका भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता चरम पर पहुंच गया है. महाराज धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उटपटांग बयान देकर राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति से बिहार के अंदर अराजकता का माहौल खड़ा न करें. बता दें कि मुंगेर में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

"आनंद मोहन को बलि का बकरा बनाया गया है. आनंद मोहन की रिहाई के बदले लगभग दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को छोड़ा गया है. नीतीश कुमार अपराधियों के बल पर सरकार चलाना चाहते हैं. जंगलराज लाना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव भी अपने जंगलराज में अपराधियों के बदौलत सरकार चला रहे थे. जिसका विरोध उस समय भी भाजपा ने किया था. धीरेंद्र शास्त्री विरोध कर अराजकता का माहौल खड़ा करना चाहते हैं" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.