मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है. शव पेड़ से लटका ( body hanging from tree ) हुआ था. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण बुधवार को सुबह 9 बजे घर से काम के लिए तो तीन पोखरिया के पास चौर में एक पेड़ पर वृद्ध का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
ये भी पढ़ें- भूमि विवाद से जुड़े करीब 4600 मामले हैं लंबित, पुलिस मुख्यालय ने जल्द निपटारे का दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अवस्थित असरगंज थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ी से 2 किलोमीटर दूर तीन पोखरिया के पास एक पेड़ से लटका अज्ञात वृद्ध का शव मिला है. शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया.
ये भी पढ़े: 2022 में पहली मौत! पटना में कोरोना से गई एक की जान.. 65 वर्षीय व्यक्ति ने NMCH में तोड़ा दम
इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP