मुंगेर: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA Team ) की टीम के द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर (International Arms Smugglers) संजीव शाह (Sanjeev Shah) की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर पहुंची. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. लेकिन एनआइए की टीम ने उसके वांटेड का पर्चा कई स्थानों पर चिपकाया है. साथ ही एनआईए ने संजीव साह पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा है.
यह भी पढ़ें - मुंगेर: हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
एनआईए के सदस्यों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर संजीव के बारे में थाना अध्यक्ष से जानकारी लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजीव साह के डिटेल खंगालने के बाद एनआईए की टीम ने टीकारामपुर पंचायत पहुंचकर टीका रामपुर गांव, चंडी का स्थान, आदर्श नगर और उनके घर टिकरामपुर में छापेमारी किया.
हालांकि, टीकारामपुर में बाढ़ के कारण टीम को उसकी गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिल सकी. लेकिन एनआइए द्वारा मुफस्सिल थाना सहित चंडिका स्थान, टीकारामपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में वांटेड लिखा राजेन्द्र साह का पुत्र संजीव साह का पोस्टर चिपकाया है. इसमें कांड का जिक्र करते हुए पर दो लाख का इनाम और एनआईए के केस नंबर भी है. एनआईए की टीम आज भी सुबह 10 बजे से मुफसिल थाना क्षेत्र के कई इलाके में उसके खोजबीन ले लिए छापेमारी कर रही है.
बात दें कि संजीव साह अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर है. पूरे देश में उसका नेटवर्क फैला हुआ है. 26 दिसंबर 2017 को एसटीएफ की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त रूप से संजीव के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया था. पुलिस ने एसटीएफ कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा इलाके से एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर रमण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शंकरपुर निवासी सनोज यादव को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार, सनोज के घर से उस समय पुलिस ने एक एके-47 और 200 राउंड कारतूस बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शग्राम टीकारामपुर गांव से संजीव साह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संजीव साह के घर के पास मजदूरों व जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई की थी. जहां से पुलिस ने एके-47 राइफल और इंग्लैंड और इटली के पिस्टल व रिवाॅल्वर तथा 864 कारतूस बरामद किया था.
बात दें कि पुलिस ने अनोखा हथियार पेन पिस्टल भी बरामद किया था. इंग्लैंड निर्मित वेबलिश कार्ड रिवाॅल्वर, इटली निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, एके-47, यूएस निर्मित सेमी ऑटोमेटिक रायफल मिलने के बाद ही एनआइए की नजर में संजीव साह आया था. जिसके बाद से उसके गिरफ्तारी के लिए एनआईए की जुट गई है.
यह भी पढ़ें - मुंगेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई आई सामने, 5 पिस्टल के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार