ETV Bharat / state

मुंगेरः चालू होते ही टूटकर गिरा नवनिर्मित जलमीनार, बाल-बाल बचे लोग - munger

कार्य समाप्त होने के बाद इसका उद्घाटन मुखिया विभा देवी और वार्ड सदस्य निर्मला देवी समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. जिसकी कुल लागत 16 लाख 54 हजार रुपये थी.

टूटा हुआ जलमीनार
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:27 AM IST

मुंगेरः मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल 'हर घर नल का जल' योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति के जरिए नवनिर्मित जलमीनार उद्घाटन के बाद ही धराशाही हो गया. जलमीनार गिरने से 10 हजार लीटर का प्लास्टिक टंकी टूट गया. जबकि वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए.

निर्माण में गुणवत्ता की थी कमी
बताया जाता है कि सदर प्रखंड नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या दस में वार्ड क्रियान्वयन समिति के जरिए जलमीनार और पाइप द्वारा जलापूर्ति निर्माण का कार्य किया गया. जिसकी कुल लागत 16 लाख 54 हजार रुपये थी. जलमीनार के लिए लोहे का स्टैंड और बेस बनाया गया था. स्टैंड पर दस हजार लीटर की दो टंकी को रखने के लिए बेस तैयार किया गया, जिसमें गुणवत्ता की कमी थी. कार्य समाप्त होने के बाद इसका उद्घाटन मुखिया विभा देवी और वार्ड सदस्य निर्मला देवी समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया.

broken jalminar
टूटा हुआ जलमीनार

चालू होते ही गिर पड़ी टंकी
इसके बाद जलमीनार को भरने के लिए बोरिंग मशीन से दोनों टंकियों में पानी भरने के लिए चालू किया गया. चालू होने के कुछ मिनट बाद ही जलमीनार पानी का भार लोहे के स्टैंड और बेस पर पड़ा. जिससे लोहे का एंगल और बेस ज्यादा भार नहीं सह सका और टूट गया. एंगल और बेस के टूटते ही पानी की दोनो टंकियां सहित अन्य सामग्री नीचे गिर कर धराशाई हो गई. जलमीनार के गिरते ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की पोल खुल गई. स्थानीय लोग इस योजना को अब लूट की योजना बताने लगे हैं.

टूटा हुआ जलमीनार

बीडीओ ने समिति को दिया निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति को 40 घंटे के अंदर जलमीनार का पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया. अगर वार्ड क्रियान्वयन समिति 40 घंटे के अंदर पानी की आपूर्ति लोगों के घरों तक नहीं करती है, तो वार्ड क्रियान्वयन समिति सहित योजना में संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.

मुंगेरः मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल 'हर घर नल का जल' योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति के जरिए नवनिर्मित जलमीनार उद्घाटन के बाद ही धराशाही हो गया. जलमीनार गिरने से 10 हजार लीटर का प्लास्टिक टंकी टूट गया. जबकि वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए.

निर्माण में गुणवत्ता की थी कमी
बताया जाता है कि सदर प्रखंड नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या दस में वार्ड क्रियान्वयन समिति के जरिए जलमीनार और पाइप द्वारा जलापूर्ति निर्माण का कार्य किया गया. जिसकी कुल लागत 16 लाख 54 हजार रुपये थी. जलमीनार के लिए लोहे का स्टैंड और बेस बनाया गया था. स्टैंड पर दस हजार लीटर की दो टंकी को रखने के लिए बेस तैयार किया गया, जिसमें गुणवत्ता की कमी थी. कार्य समाप्त होने के बाद इसका उद्घाटन मुखिया विभा देवी और वार्ड सदस्य निर्मला देवी समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया.

broken jalminar
टूटा हुआ जलमीनार

चालू होते ही गिर पड़ी टंकी
इसके बाद जलमीनार को भरने के लिए बोरिंग मशीन से दोनों टंकियों में पानी भरने के लिए चालू किया गया. चालू होने के कुछ मिनट बाद ही जलमीनार पानी का भार लोहे के स्टैंड और बेस पर पड़ा. जिससे लोहे का एंगल और बेस ज्यादा भार नहीं सह सका और टूट गया. एंगल और बेस के टूटते ही पानी की दोनो टंकियां सहित अन्य सामग्री नीचे गिर कर धराशाई हो गई. जलमीनार के गिरते ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की पोल खुल गई. स्थानीय लोग इस योजना को अब लूट की योजना बताने लगे हैं.

टूटा हुआ जलमीनार

बीडीओ ने समिति को दिया निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति को 40 घंटे के अंदर जलमीनार का पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया. अगर वार्ड क्रियान्वयन समिति 40 घंटे के अंदर पानी की आपूर्ति लोगों के घरों तक नहीं करती है, तो वार्ड क्रियान्वयन समिति सहित योजना में संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.

Intro:मुंगेर- मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर जल का नल योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा 16 लाख 54 हजार रुपये से नवनिर्मित जलमीनार उद्घाटन के साथ ही धराशाही हो गया। जलमीनार गिरने से 10 हजार लीटर का प्लास्टिक टंकी टूट गया। लोहे का बेस और एंगिल के साथ पानी टंकी गिरने से वहाँ मौजूद कई लोग बाल बाल बच गए। मुंगेर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी स्थित वार्ड संख्या दस में जनता को पानी की जलापूर्ति करने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी। सदर प्रखंड के बीडीओ ने संवेदक के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 40 घंटे के भीतर लोगो को शुद्ध पेय जल आपूर्ति करने का निर्देश जारी किया है।


Body:बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड नौवागढी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या दस में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों के द्वारा सूर्यनारायण महतो के जमीन पर  जलमीनार एवं पाइप द्वारा जलापूर्ति निर्माण कार्य 16 लाख 54 हजार रुपये की लागत से किया गया। कार्य प्रदान करने की तिथि 20 नवंबर 2018 थी। जलमीनार के लिए लोहे का स्टैंड एवं बेस बनाया गया था। स्टैंड पर दस हज़ार लीटर की दो टंकी को रखने के लिए बेस तैयार किया गया था। जो संवेदक की लापरवाही के कारण गुणवत्ता विहीन था। कार्य समाप्त होने के बाद इसका उद्घाटन मुखिया विभा देवी तथा वार्ड सदस्य निर्मला देवी सहित कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद जलमीनार को भरने के लिए बोरिंग मशीन से दोनो टंकियों को पानी से भरने के लिए चालू किया गया। चालू होने के कुछ मिनट बाद ही जलमीनार पानी का भार लोहे के स्टैंड तथा बेस पर पड़ा। जिससे लोहे का एंगल और बेस ज्यादा भार नही सहने से टूट गया। एंगल और बेस के टूटते ही पानी की दोनो टंकियां सहित अन्य सामग्री नीचे गिर कर धराशाई हो गया। जलमीनार गिरने से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की पोल नौवागढी दक्षिणी पंचायत में खुल गई । स्थानीय लोग इस योजना को अब लूट की योजना बताने लगे हैं।
बाइट - स्थानीय ग्रामीण 
बाइट - स्थानीय ग्रामीण 
सदर प्रखंड बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति को 40 घंटे के अंदर जलमीनार का पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। अगर वार्ड क्रियान्वयन समिति 40 घंटे के अंदर पानी की आपूर्ति लोगों के घरों तक नहीं करती है तो वार्ड क्रियान्वयन समिति सहित योजना में संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
बाइट -
वीणा मिश्रा, बीडीओ, सदर प्रखंड मुंगेर।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.