मुंगेर: महाराष्ट्र के फलतन जिला सहारा में खेले जा रहे नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (National Kho Kho Championship) में मुंगेर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन कर रही है. 32वीं सब-जूनियर (32nd Sub Junior National Championship) राष्ट्रीय (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की प्रदेश टीम में मुंगेर के कुल 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें तीन लड़कियां और तीन लड़कों का चयन किया गया है. मुंगेर जिला खो-खो की खिलाड़ी सृष्टि कुमारी को बिहार स्टेट महिला टीम का कप्तान बनाया गया है. 32वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 29 अक्टूबर से आगामी 2 नवंबर तक खेला जाएगा.
ये भी पढे़ें : छपरा में दो दिनों तक चलेगा दंगलः सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज
इन खिलाड़ियों का किया गया चयन : मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह सिंह ने बताया कि चंडिका स्थान निवासी राघवेन्द्र सिंह की बेटी सिमरन कुमारी, शिवपुर कॉलोनी छोटी दौलतपुर जमालपुर निवासी धरम कुमार की बेटी प्रभा मानसी,गरीब नगर छोटी दौलतपुर जमालपुर निवासी विजय यादव की बेटी सृष्टि कुमारी, छोटी मिर्जापुर निवासी ललित कुमार के पुत्र प्रत्युष कुमार, महादेवपुर नौवागढ़ी निवासी रंजन कुमार के पुत्र अभिनव कुमार,नीलम सिनेमा रोड पानी टंकी निवासी संजय कुमार गुप्ता के पुत्र अक्षत कृष्णा का चयन किया गया है. बिहार स्टेट बालिका टीम मैनेजर मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह को बनाया गया है, जबकि कोच की भूमिका में मुंगेर की सीनियर नेशनल खिलाड़ी अंजलि कुमारी को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढे़ें : 213 खिलाड़ी हुए सम्मानित, तेजस्वी यादव ने की घोषणा, खिलाड़ियों को दिए जाएंगे स्पोर्ट्स किट