मुंगेर: डाकघर में खाता खुलवाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डाक विभाग ने कूपन सिस्टम लागू किया है. 5 सौ के बाद आने वाले लोगों को अलग-अलग तारीख का कूपन दिया जा रहा है. 6 जून को आने वाले लोगों को 25 जून को बुलाया जा रहा है. इससे भीड़ कम रहेगी. वहीं, कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है.
जिले के विभिन्न डाकघरों में खाता खुलवाने वालों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रधान डाकघर में प्रतिदिन 1 हजार से अधिक लोग खाता खुलवाने लाइन में खड़े रहते हैं. जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. ग्राहकों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. ऐसे में डाक विभाग पुलिस प्रशासन की मदद ले रहा है. लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ सुबह से शाम तक सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए लाइन में दूर-दूर खड़ा करवा रहे हैं. साथ ही विभाग की तरफ से वेटिंग पर्ची बांटा जा रहा है.
ग्राहकों को मिल रहा 25 जून की तारिख
डाकघर में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि 6 जून को आने वाले लोगों को 25 जून को आने के लिए पर्ची दिया जा रहा है. प्रधान डाकपाल शिशिर बिहारी शरण ने बताया कि एक दिन में 500 लोगों का खाता खोलने की क्षमता है. इसके लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं. 5 सौ लोगों के बाद बचे लोगों के लिए पर्ची सिस्टम अपनाया गया है. 6 जून के खाता खुलवाने आए लोगों को 25 तारीख की पर्ची दी जा रही है.
15 दिन में खुला 5 हजार खाता
प्रधान डाकपाल शिशिर बिहारी शरण ने कहा कि पहले जहां 1 महीने में 1 सौ खाते लोग खुलवाने आते थे पिछले 15 दिनों में ही अब तक 5 हजार से अधिक खाता खोला जा चुका है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि खाता खुलवाने अकेले आएं. सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए लाइन में खड़े रहे. विभाग की तरफ से जो तिथि दी गई है उसी तिथि को आए ताकि परेशानी का सामना करना ना पड़े.