ETV Bharat / state

मुंगेर मंच की पहल, उखड़ी सांसों को संजीवनी देने के लिए करेंगे ऑक्सीजन सप्लाई - Munger Forum will help the Corona victims

कोरोना संक्रमण काल में लोग काफी परेशान हैं. ऐसे परेशान लोगों की मदद करने के लिए मुंगेर मंच से जुड़े शहर वासियों ने रविवार को मीटिंग कर फैसला लिया कि वे हर पीड़ित की मदद करेंगे. विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि मंच को मेरी जहां जरूरत हो, मुझे निर्देशित करें. मैं हर संभव समस्या दूर करने का प्रयास करूंगा.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 11:02 PM IST

मुगेर: कोरोना संक्रमण काल में लोग काफी परेशान हैं. ऐसे परेशान लोगों की मदद करने के लिए मुंगेर मंच से जुड़े शहरवासियों ने रविवार को वर्चुअल मीटिंग कर फैसला लिया कि वे हर पीड़ित की मदद करेंगे. वर्चुअल मीटिंग में शामिल सदर विधायक प्रणव कुमार ने हर संभव मदद करने का संकल्प लिया. बैठक में ऑक्सीजन सेवा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराने, जरूरतमंदों के लिए एंबुलेंस और मृतकों के अंतिम संस्कार में पीड़ित परिजनों को मदद मुहैया कराने का संकल्प लिया गया.

इसके लिए सोमवार को एक कोर कमेटी बनाई जाएगी. कोर कमेटी में सभी विभागों के लिए अलग-अलग सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. कोरोना काल में लोगों को एंबुलेंस मुहैया कराने और किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो यह मुंगेर मंच से जुड़े कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

मंच को जब भी जरूरत हो मुझसे आकर कहें
विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा "कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित के शव के अंतिम संस्कार में कुछ परेशानी आई थी. अब मंच ने अंतिम संस्कार में भी मदद करने का फैसला किया है. पीड़ित लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए मंच के सदस्यों की पहल स्वागत योग्य है."

'मंच को मेरी जहां जरूरत हो, मुझे निर्देशित करें. मैं हर संभव समस्या दूर करने का प्रयास करूंगा. मंच ने जो पहल किया है वह स्वागत योग्य है. इस कठिन परिस्थिति में मंच के सदस्यों का आगे आना मुंगेर के लोगों का जीवन बचाने में मील का पत्थर साबित होगा.- प्रणव कुमार, विधायक

हेल्पलाइन नम्बर होगा जारी, 24 घंटे मिलेगी मदद
मंच के सदस्य रॉबिन केसरी एवं अन्य सहयोगियों ने कहा कि हम लोग जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक प्रचार-प्रसार कर पहुंचाएंगे. इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर से सम्बंधित पोस्टर चस्पा कर लोगों को मंच द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

मुगेर: कोरोना संक्रमण काल में लोग काफी परेशान हैं. ऐसे परेशान लोगों की मदद करने के लिए मुंगेर मंच से जुड़े शहरवासियों ने रविवार को वर्चुअल मीटिंग कर फैसला लिया कि वे हर पीड़ित की मदद करेंगे. वर्चुअल मीटिंग में शामिल सदर विधायक प्रणव कुमार ने हर संभव मदद करने का संकल्प लिया. बैठक में ऑक्सीजन सेवा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराने, जरूरतमंदों के लिए एंबुलेंस और मृतकों के अंतिम संस्कार में पीड़ित परिजनों को मदद मुहैया कराने का संकल्प लिया गया.

इसके लिए सोमवार को एक कोर कमेटी बनाई जाएगी. कोर कमेटी में सभी विभागों के लिए अलग-अलग सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. कोरोना काल में लोगों को एंबुलेंस मुहैया कराने और किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो यह मुंगेर मंच से जुड़े कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

मंच को जब भी जरूरत हो मुझसे आकर कहें
विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा "कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित के शव के अंतिम संस्कार में कुछ परेशानी आई थी. अब मंच ने अंतिम संस्कार में भी मदद करने का फैसला किया है. पीड़ित लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए मंच के सदस्यों की पहल स्वागत योग्य है."

'मंच को मेरी जहां जरूरत हो, मुझे निर्देशित करें. मैं हर संभव समस्या दूर करने का प्रयास करूंगा. मंच ने जो पहल किया है वह स्वागत योग्य है. इस कठिन परिस्थिति में मंच के सदस्यों का आगे आना मुंगेर के लोगों का जीवन बचाने में मील का पत्थर साबित होगा.- प्रणव कुमार, विधायक

हेल्पलाइन नम्बर होगा जारी, 24 घंटे मिलेगी मदद
मंच के सदस्य रॉबिन केसरी एवं अन्य सहयोगियों ने कहा कि हम लोग जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक प्रचार-प्रसार कर पहुंचाएंगे. इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर से सम्बंधित पोस्टर चस्पा कर लोगों को मंच द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.