मुंगेर: बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत मुंगेर विधानसभा के नौवागढ़ी एवं बेनिगीर इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाकर किया. इस जनसंपर्क अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बेनीगीर बड़ी मस्जिद के पास सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए एक सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इकट्ठे हुए.
मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि बीजेपी जात की राजनीति नहीं करती है. यह आम लोगों की पार्टी है. अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रधानमंत्री ने कई काम किए हैं जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है. घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इलाके में घूम-घूम कर लोगों के घर जाकर पीएम की चिट्ठी रुपी संदेश को लोगों के बीच बांटा.
पीएम की चिट्ठी आ रही पसंद
बेनिगीर की हिना परवीन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल बेहतर है. पीएम ने सभी वर्गों के विकास में सहायक रहे हैं. इसलिए मोदी के साथ हैं. वहीं, आरजू परवीन ने बताया कि पहले हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा सुनते थे. अब लगता है कि वास्तव में मोदी घर-घर पहुंच रहे हैं. पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर अपने कार्यों का लेखा-जोखा के साथ लोगों को क्या करना चाहिए इसका संदेश चिट्ठी में लिख कर दिया है. वह आम लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
पार्टी से जुड़ने का अनुरोध
इस मौके पर दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जुड़ने का अनुरोध भी किया. वहीं, चिट्ठी में लिखे संदेश को पढ़कर उस पर अमल करने की भी बात आमलोगों से बताई गई. इस दौरान मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रणव यादव, जिला महामंत्री निशुतोष कुमार निशु, दीक्षा प्रियंका, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार छोटू, नगर कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार, मोहम्मद मुजफ्फर छात्र नेता प्रशांत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.