मुंगेर: चौथे चरण में यानी 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. बूथों में सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
सोमवार को होने वाले मतदान के बाबत मतदानकर्मी मुंगेर के आरडी एण्ड डीजे कॉलेज से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो गए हैं.
विस्तृत जानकारी
मुंगेर लोकसभा में लगभग 19 लाख मतदाता 1926 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. इसके लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर जाएंगे. सोमवार शाम 6:00 बजे तक मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे. मुंगेर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र मोकामा, बाढ़, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, जमालपुर और मुंगेर हैं. यह सभी विधानसभा के ईवीएम कॉलेज स्थित बनाए गए वज्रगृह में ही जमा किए जाएंगे.
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए लगभग साढ़े छह हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेस, अर्ध सैनिक बल और बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड जवानों की भी तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है. रविवार शाम को सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ मतदानकर्मी भी पहुंच जाएंगे.
बनाए गए हैं आदर्श मतदान केंद्र
वहीं जिले में कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मुंगेर जिले के जमालपुर और मुंगेर विधानसभा में एक-एक पिंक मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए रैंप की व्यवस्था की गई हैं.
समुचित व्यवस्था होगी
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था और मतदाताओं के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना स्तर पर क्विक रिस्पॉस टीम का भी गठन किया गया है.
कौन-कौन है रण में?
मुंगेर लोकसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाया जा रहा है. मतदान की अवधि में आपातकालीन वाहन को छोड़ कर किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी.