ETV Bharat / state

चौथा चरण : 19 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, ईवीएम लेकर निकले मतदानकर्मी - 4th phase

लगभग 19 लाख मतदाता 1926 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना स्तर पर क्विक रिस्पॉस टीम का भी गठन किया गया है.

ईवीएम लेकर जाते पुलिस जवान
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 5:30 PM IST

मुंगेर: चौथे चरण में यानी 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. बूथों में सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
सोमवार को होने वाले मतदान के बाबत मतदानकर्मी मुंगेर के आरडी एण्ड डीजे कॉलेज से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो गए हैं.

विस्तृत जानकारी
मुंगेर लोकसभा में लगभग 19 लाख मतदाता 1926 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. इसके लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर जाएंगे. सोमवार शाम 6:00 बजे तक मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे. मुंगेर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र मोकामा, बाढ़, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, जमालपुर और मुंगेर हैं. यह सभी विधानसभा के ईवीएम कॉलेज स्थित बनाए गए वज्रगृह में ही जमा किए जाएंगे.

प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए लगभग साढ़े छह हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेस, अर्ध सैनिक बल और बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड जवानों की भी तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है. रविवार शाम को सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ मतदानकर्मी भी पहुंच जाएंगे.

बनाए गए हैं आदर्श मतदान केंद्र
वहीं जिले में कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मुंगेर जिले के जमालपुर और मुंगेर विधानसभा में एक-एक पिंक मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए रैंप की व्यवस्था की गई हैं.

ईवीएम लेकर जाते पुलिस जवान

समुचित व्यवस्था होगी
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था और मतदाताओं के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना स्तर पर क्विक रिस्पॉस टीम का भी गठन किया गया है.

कौन-कौन है रण में?
मुंगेर लोकसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाया जा रहा है. मतदान की अवधि में आपातकालीन वाहन को छोड़ कर किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी.

मुंगेर: चौथे चरण में यानी 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. बूथों में सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
सोमवार को होने वाले मतदान के बाबत मतदानकर्मी मुंगेर के आरडी एण्ड डीजे कॉलेज से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो गए हैं.

विस्तृत जानकारी
मुंगेर लोकसभा में लगभग 19 लाख मतदाता 1926 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. इसके लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर जाएंगे. सोमवार शाम 6:00 बजे तक मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे. मुंगेर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र मोकामा, बाढ़, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, जमालपुर और मुंगेर हैं. यह सभी विधानसभा के ईवीएम कॉलेज स्थित बनाए गए वज्रगृह में ही जमा किए जाएंगे.

प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए लगभग साढ़े छह हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेस, अर्ध सैनिक बल और बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड जवानों की भी तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है. रविवार शाम को सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ मतदानकर्मी भी पहुंच जाएंगे.

बनाए गए हैं आदर्श मतदान केंद्र
वहीं जिले में कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मुंगेर जिले के जमालपुर और मुंगेर विधानसभा में एक-एक पिंक मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए रैंप की व्यवस्था की गई हैं.

ईवीएम लेकर जाते पुलिस जवान

समुचित व्यवस्था होगी
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था और मतदाताओं के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना स्तर पर क्विक रिस्पॉस टीम का भी गठन किया गया है.

कौन-कौन है रण में?
मुंगेर लोकसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाया जा रहा है. मतदान की अवधि में आपातकालीन वाहन को छोड़ कर किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी.

Intro:मुंगेर - चौथे चरण के लिए मुंगेर लोकसभा में डाले जाएंगे सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे किए इंतजाम। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। मुंगेर के आरडी डीजे कॉलेज से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्रों पर हो रहे रवाना।


Body:मुंगेर लोकसभा में लगभग 19 लाख मतदाता 1926 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। इसके लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां से पोलिंग पार्टी अलग अलग जगहों पर बने बूथ पर ईवीएम मशीन लेकर निकल रहे हैं। शाम 6:00 बजे मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे। मुंगेर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र मोकामा, बाढ़, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, जमालपुर और मुंगेर हैं। यह सभी विधानसभा के ईवीएम कॉलेज स्थित बनाए गए वज्रगृह में ही जमा किए जाएंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए लगभग साढे छह हजार सुरक्षाकर्मीयो की तैनाती की गयी हैं। पैरामिलिट्री फोर्सेस, अर्ध सैनिक बल और बिहार पुलिस के जवानो के साथ-साथ होमगार्ड जवानों की भी तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है। आज सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ साथ मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे।
वहीं कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। मुंगेर जिले के जमालपुर और मुंगेर विधानसभा में एक एक पिंक मतदान केंद्र भी बनाया गया है। जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पहुंचने के लिए रैंप की व्यवस्था की गई हैं।
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था और मतदाताओं के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। यूं तो मुंगेर लोकसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाया जा रहा है। मुंगेर लोकसभा में सभी बूथों पर शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। सुबह 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस अवधि में आपातकालीन वाहन को छोड़ कर किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.