मुंगेर: बिहार के मुंगेर में बड़ा हादसा हुआ है. दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोमठा घाट पर 7 युवक डूब (Many youth Drowned in Munger) गए. जिसमें दो की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर, बाकी युवकों की तलाश कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घाट पर लग गई. डूबे 7 युवकों में से 4 युवकों को बचा लिया गया है. वहीं, 3 गंगा में डूब गए.
ये भी पढ़ें- नदी किनारे स्नान करने गए दो दोस्त लापता, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम
देखते ही देखते गंगा में समा गए 7 युवक: यह घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुरमट्टा घाट पर बुधवार दोपहर की है. जब बिंदवाड़ा चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने श्रद्धालु पहुंचे थे. जिसमें तीन युवक डूब गए, इनमें दो के शव को निकाला गया है. एक लापता है. मौके पर गोताखोर की टीम शव को ढूंढने में लगी है. वहीं 4 को मौके पर मौजूद लोगों ने डूबने से बचा लिया. लेकिन एक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.
हादसे के बाद पसरा मातम: हादसे की जानकारी लगते ही थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और गोताखोरों को ढूंढने में लगाया. दुर्गा पूजा समिति के सदस्य आकाश कुमार ने कहा कि- 'हम लोग देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए घाट पर गए थे. इस दौरान जैसे ही हमने प्रतिमा जल में डाली तो इसी बीच हमारे 7 साथी पानी में डूबने लगे. किसी तरह लोगों ने गमछा और अन्य कपड़ा डालकर 4 साथियों को बाहर खींच लिया. लेकिन तीन साथी गंगा में समा गए. कुछ देर बाद दो युवक के शव मिल गए. जिनकी पहचान ऋषभ राज 27 साल और अमरजीत कुमार 22 साल के रूप में हुई है, लेकिन मोनू सिंह जिनकी उम्र 26 साल है. अभी नहीं मिला है. गोताखोरों की टीम उसे खोज रही है.'
घटना के बाद हर तरफ मची चीख-पुकार: मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना से मौके पर कोहराम मच गया. हर तरफ लोग चीख-पुकारने लगे. हादसे के बाद से ही इलाके में मातम का माहौल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP