मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (Two smugglers arrested with illegal weapons ) किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना के संदलपुर पांच नंबर गुमटी और आसपास के इलाके में छापेमारी के दौरान ये सफलता हाथ लगी. पुलिस ने छापेमारी में एक स्कॉर्पियो से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया, जबकि एक व्यक्ति के घर से भी 10 अर्ध निर्मित पिस्टल सहित नगद 1,34,170 रुपया बरामद किया गया. छापेमारी अभियान में कासिम बाजार थाना की पुलिस और डिवीजनल इंटेलिजेंस यूनिट (Divisional Intelligence Unit) की टीम ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में लावारिस बोरे में मिली अर्द्धनिर्मित पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस
"गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद छापेमारी के दौरान सबसे पहले संदलपुर पांच नुंबर गुमटी के पास से 1 निर्मित और 5 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ बंटी कुमार शर्मा और संजय कुमार को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया."-जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, मुंगेर एसपी
लाखों रुपया नकद बरामदः गिरफ्तार तस्करों में शादीपुर के रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता के पुत्र संजय कुमार एवं छोटी केशोपुर जमालपुर के रहने वाले देवेंद्र शर्मा के पुत्र बंटी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 कारतूस, 30 अर्धनिर्मित पिस्टल, 30 अर्धनिर्मित पिस्टल का बैरल,1,34,170 रुपए, 8 पीस मोबाइल, 1 स्कार्पियो गाड़ी और 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
पूछताछ में कई जानकारी मिलीः एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (Munger SP Jaggunath Reddy Jala Reddy) ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में बंटी कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर निवासी रवि तांती से उसने यह पिस्टल खरीदा है. रवि अपने घर पर एक स्कॉर्पियो में और भी हथियार को रखे हुए है. वहीं छापेमारी टीम द्वारा जब रवि तांती के घर पर छापेमारी की गई, तो पुलिस ने स्कॉर्पियो से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया, जबकि उसके घर से भी 10 अर्ध निर्मित पिस्टल सहित नगद 1,34,170 रुपए बरामद किया गया है.
अर्धनिर्मित हथियारों की लोकल में होती है फिनिशिंगः एसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा मोहम्मद महताब के घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने 5 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है. वहीं इस छापेमारी के दौरान मोहम्मद महताब भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि यह सभी हथियार बंगाल के मालदा से मुंगेर लाए गए थे.
बंगाल से मंगाये जाते हैं हथियारः रवि तांती के द्वारा ये हथियार मंगवाया गया था. रवि इस अर्धनिर्मित पिस्टल को अन्य कारीगरों और तस्करों को बेचता था.स्थानीय कारीगर अर्धनिर्मित पिस्टल को खरीद कर फिनिश कर आगे बेचने वाले थे. वहीं इस मामले में दो हथियार तस्कर संजय कुमार और बंटी कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मामले में फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- सारण में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार बनाने का सामान भी बरामद