मुंगेर: मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. उनके गृह क्षेत्र नदवां गांव में बाढ़ पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान एके 47 की बरामदगी होने के बाद इसका तार मुंगेर से जोड़ कर देखा जा रहा है.
इस मामले में मुंगेर डीआईजी मनु महराज ने कहा कि बाढ़ पुलिस से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है. अगर आरोपी विधायक के घर से बरामद एके 47 का तार मुंगेर से जुड़ता है तो अनुसंधान आगे बढ़ेगा और कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 22 एके 47 की बरामदगी हुई है. इस मामले की एनआई जांच कर रही है. वही मुंगेर पुलिस एके 47 के अन्य मामले का अनुसंधान कर रही है.
मुंगेर से मिले थे 22 एके-47
गौरतलब है कि मुंगेर पुलिस ने अब तक 22 एके-47 हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में पार्ट्स और कारतूस की बरामदगी की है. इस मामले में अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं इस मामले में मुंगेर पुलिस द्वारा अलग-अलग तीन थानों में आठ मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमे एक मामले की जांच एनआई कर रही है.