ETV Bharat / state

मुंगेर में महागठबंधन की रैली हुई रद्द, नेता बोले- चॉपर में आई तकनीकी खराबी

लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उपेंद्र कुशावाहा और मुकेश सहनी मुंगेर में नहीं पहुंच सके.

खाली पड़ी कुर्सियां
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:54 PM IST

मुंगेर: बरियारपुर प्रखंड के महादेवा मैदान में आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के प्रचार के लिए महागठबंधन की रैली होनी थी. इसके लिए मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा यहां पहुंचने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर उनके चॉपर में खराबी आने की वजह से वे यहां नहीं पहुंच सके और रैली रद्द हो गई.

बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उपेंद्र कुशावाहा और मुकेश सहनी मुंगेर में नहीं पहुंच सके. इसके बाद जिला अध्यक्ष अरविंद और आरजेडी के जिला महासचिव संजय पासवान ने इसकी मंच से ही इसकी जानकारी उपस्थित जनता को दी. लेकिन जनता कंही नजर नहीं आई.

election
मोबाइल से हुई सभा

मोबाइल के जरिए रैली
मुकेश साहनी ने फोन पर ही मोबाइल के माध्यम से साउंड बॉक्स के थ्रू लोगों को संबोधित किया लेकिन लोगों का रुझान आवाज पर नजर नहीं आया. चौथे चरण के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. ऐसे में महागठबंधन की आज होने वाली रैली के रद्द होने के बाद यह फ्लॉप शो साबित हुई.

मुंगेर: बरियारपुर प्रखंड के महादेवा मैदान में आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के प्रचार के लिए महागठबंधन की रैली होनी थी. इसके लिए मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा यहां पहुंचने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर उनके चॉपर में खराबी आने की वजह से वे यहां नहीं पहुंच सके और रैली रद्द हो गई.

बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उपेंद्र कुशावाहा और मुकेश सहनी मुंगेर में नहीं पहुंच सके. इसके बाद जिला अध्यक्ष अरविंद और आरजेडी के जिला महासचिव संजय पासवान ने इसकी मंच से ही इसकी जानकारी उपस्थित जनता को दी. लेकिन जनता कंही नजर नहीं आई.

election
मोबाइल से हुई सभा

मोबाइल के जरिए रैली
मुकेश साहनी ने फोन पर ही मोबाइल के माध्यम से साउंड बॉक्स के थ्रू लोगों को संबोधित किया लेकिन लोगों का रुझान आवाज पर नजर नहीं आया. चौथे चरण के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. ऐसे में महागठबंधन की आज होने वाली रैली के रद्द होने के बाद यह फ्लॉप शो साबित हुई.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
27,4,2019
स्लग-महागठंबधन की सभा स्थगित हुई।
एंकर-मुंगेर में महागठबंधन की सभा होनी थी बरियारपुर प्रखंड के महादेवा मैदान में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा नही आए मुंगेर,तकनीकी खराबी हेलीकॉप्टर में होने से नही आए मुंगेर के बरियारपुर में ।मोबाईल से जनता को किया गया संबोधित नही उमड़ी जनता का भीड़,लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनका चौपर टेक औफ नही कर पाया ।जिसके कारण मुंगेर में लैंड नही कर पाए विकाशशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी मंच से ही जिला अध्यझ अरविंद और राजद के जिला महासचिव संजय पासवान ने इसकी जानकारी उपस्थित जनता को दिया ।लेकिन इसमें दिलचस्व बात यह है कि जनता कंही नजर नही आए ।हालांकि जानकारी देने के बाद मोबाइल के माध्यम से साउंड बॉक्स के थ्रू मुकेश सहनी की आवाज शुरू हुई।लेकिन लोगो का रुझान आवज पर नही रह ।मुकेश सहनी का कार्यक्रम फ्लॉप रहा ।हालांकि सूत्रों की माने तो दबी जुवान से चर्चा चल रही है कि जिस एवीएसन कम्पनी ने इनको हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया था उनके पेमेंट में भुगतान नही होने के कारण हेलीकॉप्टर का सिंग्नल मुम्बई से ही बंद कर दिया।
बाईट-अरविंद निषाद,जिला अध्यझ VIP पार्टी।
बाईट-संजय पासवान,जिला महासचिव,राजद।


Body:मुंगेर में महागठबंधन की जान सभा हुई स्थगित जंहा बरियरपुए के महादेवा स्कूल के मैदान में आना था उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को करनी थी जनसभा मगर नही आए।


Conclusion:मुंगेर में महागठबंधन की जान सभा हुई स्थगित जंहा बरियरपुए के महादेवा स्कूल के मैदान में आना था उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को करनी थी जनसभा मगर नही आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.