मुंगेर(जमालपुर): जिले में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन सख्त दिख रहा है. सोमवार को जमालपुर में बेवजह घूमने वालों को शारीरिक दंड दिए गए. उन्हें मुर्गा बनाया गया और उठक-बैठक भी करवाया गया. वहीं, बिना मास्क के बाहर घूम रहे लोगों से 50-50 रुपए जुर्माना वसूला गया. कुल 39 लोगों से 1950 रुपए जुर्माना वसूले गए. वहीं, लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का महत्व बताने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग की गई.
16 जुलाई तक लॉकडाउन
अभियान का नेतृत्व कर रहे बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए जिले में 10 जुलाई से लॉकडाउन लागू है. जोकि 16 जुलाई तक जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करे. मौके पर सीओ शंभु मंडल और आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
कुल 655 मामले
बता दें कि सोमवार को 61 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 655 हो गई. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद 402 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 3 कोरोना संकर्मितों की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 250 एक्टिव केस हैं.