मुंगेर: चीन के साथ झड़प में भारत के वीर 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद चीन का विरोध पूरे देश में बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को मुंगेर लोजपा इकाई की ओर से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. साथ ही नगर भ्रमण कर लोगों को चाइनीज सामान और चाइनीज उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया गया.
राष्ट्रपति का पुतला दहन
मुंगेर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने राजीव गांधी चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इस दौरान दर्जनों लोजपा कार्यकर्ताओं ने शी जिनपिंग का पुतला और हाथों में चाइनीज सामान बहिष्कार करने वाले स्लोगन की तख्ती को लेकर जुलूस निकाला. यह जुलूस गुलजार पोखर पार्टी कार्यालय से शहर के पूरब सराय, नीलम चौक, गांधी चौक, दीनदयाल चौक, बेकापुर, कौड़ा मैदान, एक नंबर ट्रैफिक और बड़ी बाजार इलाके से होते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचा.
चाइनीज सामान का बहिष्कार
नगर भ्रमण के दौरान लोजपा के कार्यकर्ता दुकानदार और आम नागरिकों को चाइनीज उत्पाद इस्तेमाल नहीं करने का निवेदन कर रहे थे. साथ ही चाइनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए जन जागरण अभियान भी चलाने की बात बता रहे थे. नगर भ्रमण के बाद राजीव गांधी चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया.
झड़प में शहीद हुए जवान
मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति ने कायरता पूर्ण हरकत लद्दाख सीमा पर करवाया है. भारत के वीर सैनिक चीन के कायरतापूर्ण झड़प में शहीद हुए हैं. भारत चीन के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरे भारत के लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार करेंगे. इससे चीन की आर्थिक रूप से कमर टूट जाएगी. यह हमारी बड़ी जीत होगी.