मुंगेर: बिहार में सरकार सफल शराबबंदी की ढोल पीट रही है. वहीं दूसरी और लगातार बिहार के कोने-कोने से प्रतिदिन शराब की बड़ी खेप जब्त हो रही है. शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. अधिकतर मामलों में शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हैं. (Raid on liquor in Munger) बिहार के मुंगेर के हवेली खड़गपुर पुलिस ने एक महुआ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर 14 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Munger News: पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम तो अकल आई ठिकाने, पति ने कान पकड़ कर कहा...'अब कभी नहीं'
14 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त: शराब तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की प्रखंड क्षेत्र के राजा रानी तालाब के समीप देसी शराब बेची जा रही है. सूचना के आलोक में छापेमारी कर 14 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर किया गया. उन्होंने बताया कि हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के राजा रानी तालाब गांव निवासी स्वर्गीय मुकेश सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि वह शराब के धंधे में लिप्त था. पुलिस को उसकी तलाश काफी दिनों से थी.
पुलिस ने की छापेमारी: बिहार में शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब की तस्करी हो रही है. यहां आये दिन शराब बेचने और पिलाने के मामले सामने आ रही है. हवेली खड़पुर प्रखंड के राजा रानी तालाब के पास महुआ देसी शराब बेची जाती है. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया. इस अभियान में हवेली खड़गपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश भारती,सब इस्पेक्टर पंकज कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.
"छापेमारी कर पुलिस ने 14 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद किया गया है और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर