ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बोली 'लेडी सिंघम'- पुलिस कार्रवाई पर भरोसा रखिए

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 11:51 AM IST

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है मैं अपने घर-आंगन में आ गई हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई पर भरोसा रखिए, पुलिस कभी भी गलती नहीं करेगी.

मुंगेर
मुंगेर

मुंगेर: जिला पुलिस की ओर से हवेली खड़गपुर के नक्सल प्रभावित गोरधोवा गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंगेर पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में समाज के मुख्यधारा में नौजवानों को वापस लाने हेतु फ्रेंडली पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने किया.

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कार्यक्रम में गोरधोवा में आदिवासी समुदाय की ओर से संथाल नृत्य की प्रस्तुति कर आगंतुक अतिथियों की अगवानी की गई. पुलिस अधीक्षक ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर और दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर फुटबॉल, महिला कबड्डी, बालक-बालिका वर्ग का 100 मीटर दौड़ के साथ-साथ ही तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आदिवासी समुदाय के परंपरागत तीर-धनुष प्रतियोगिता का शुभारंभ तीर-धनुष चलाकर किया. कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोई भी कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद'
200 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों के बीच चॉकलेट और मिठाइयों का भी वितरण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है मैं अपने घर-आंगन में आ गई हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई पर भरोसा रखिए, पुलिस कभी भी गलती नहीं करेगी. यदि कुछ गलती हो गई होगी तो हम उसको देखेंगे और साथ ही यह आश्वासन दिलाते हैं कि कोई भी कार्रवाई पूरी जांच पड़ताल के बाद ही होगी.

मुंगेर: जिला पुलिस की ओर से हवेली खड़गपुर के नक्सल प्रभावित गोरधोवा गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंगेर पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में समाज के मुख्यधारा में नौजवानों को वापस लाने हेतु फ्रेंडली पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने किया.

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कार्यक्रम में गोरधोवा में आदिवासी समुदाय की ओर से संथाल नृत्य की प्रस्तुति कर आगंतुक अतिथियों की अगवानी की गई. पुलिस अधीक्षक ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर और दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर फुटबॉल, महिला कबड्डी, बालक-बालिका वर्ग का 100 मीटर दौड़ के साथ-साथ ही तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आदिवासी समुदाय के परंपरागत तीर-धनुष प्रतियोगिता का शुभारंभ तीर-धनुष चलाकर किया. कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोई भी कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद'
200 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों के बीच चॉकलेट और मिठाइयों का भी वितरण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है मैं अपने घर-आंगन में आ गई हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई पर भरोसा रखिए, पुलिस कभी भी गलती नहीं करेगी. यदि कुछ गलती हो गई होगी तो हम उसको देखेंगे और साथ ही यह आश्वासन दिलाते हैं कि कोई भी कार्रवाई पूरी जांच पड़ताल के बाद ही होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.