मुंगेर: नए किसान कानूनों की खूबियों को बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला से लेकर विधानसभा स्तर तक किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सदर प्रखंड के सीताकुंड मैदान में विधायक प्रणव कुमार, प्रदेश मंत्री बेबी चंकी समेत कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ.
सीताकुंड मैदान में केंद्र सरकार के नए किसान कानूनों का लाभ गिनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की मुख्य अतिथि बेबी चंकी थी. वहीं, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रणव कुमार थे. मंच संचालन अरुण कुमार पोद्दार कर रहे थे.
विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए तीन नए कानून लाई है. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. इसलिए भाजपा के द्वारा सभी जिले, प्रखंड और पंचायत में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नए कानूनों से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. किसान सम्मेलन में 500 से अधिक लोग उपस्थित थे.
मौके पर मंडल अध्यक्ष बरियारपुर शुभेंदु चटर्जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, गणेश यादव, बबलू पासवान, विवेकानंद चौधरी, शंकर शाह, विनोद मंडल सहित अन्य नेता उपस्थित थे.