पटनाः पिछले दिनों बांका के मदरसे में बम बलास्ट (Bomb Blast in Banka Madarsa) के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भाजपा (BJP) नेता ने तो इतना तक कह दिया कि मदरसों में आतंकवाद का प्रशिक्षण मिलता है.
इस बात पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी कड़ी टिप्पणी की थी. इसके जवाब में जेडीयू के वरिष्ठ नेता, बेगूसराय के पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन ने कहा कि मदरसे को लेकर राजनीति की जा रही है. मदरसे को बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश
बम विस्फोट की चल रही है जांच
बांका के नवटोलिया के मदरसा में बम विस्फोट की जांच चल रही है. एनआईए और एटीएस जैसी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. इस मुद्दे पर बिहार में सियासत तेज होने लगी है. पहले भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसा में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की बात कही थी. इस बात पर जेडीयू नेता मोनाजिर हसन ने भी इस मामले में एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'मदरसों को बंद करने की कुछ लोगों की सुनियोजित साजिश है. जो लोग कहते हैं कि मदरसों में आतंकवादी पैदा होते हैं, वे किसी एक मदरसे पर उंगली उठाकर कह दें कि इस मदरसे में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, तो मैं उसी दिन से राजनीति से संन्यास ले लूंगा. बांका में बम ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो लोग कह रहे हैं कि मदरसों को बंद किया जाए. उन लोगों को मालूम नहीं है कि मदरसा में कितने मासूम, यतीम और गरीब लोग पढ़ते हैं. वे लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश रहे हैं. कुछ लोग विवादित बयान देकर किसी तरह न्यूज में बने रहना चाहते हैं. वे देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं. सरकार को इस सुनियोजित साजिश का पता कराने की जरूरत है.' -मोनाजिर हसन, वरिष्ठ नेता, जेडीयू
यह भी पढ़ें- BJP पर HAM पार्टी का सबसे बड़ा हमला, दंगा भड़काने वाले नेताओं पर NITISH जल्द करें कार्रवाई
इमाम की चली गई थी जान
बता दें कि पिछले दिनों बांका जिले में एक मदरसे में विस्फोट हुआ था. जिसमें पूरा मदरसा ध्वस्त हो गया था. इस घटना में मदरसे के इमाम की मृत्यु हो गई थी.
गुरुवार को इस मामले को लेकर बांका के डीएम और एसपी ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया था कि इसमें किसी प्रकार की कोई आतंकी साजिश नहीं है. विस्फोट होने वाला बम शक्तिशाली नहीं था.
मोनाजिर का बीजेपी हमला
मोनाजिर हसन ने जो बयान जारी किया है, उसे भाजपा नेताओं पर हमला माना जा रहा है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा कि सरकार को ऐसे विवादित बयान देने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे माहौल खराब होता है. सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिलता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सुलझे हुए व्यक्ति हैं. वे इन लोगों पर नकेल कसने का कार्य करें.
यह भी पढ़ें- बांका मदरसा विस्फोट: बिहार में जोरों पर है अल्पसंख्यक सियासत, जानिए इसकी असल वजह