मुंगेर: जदयू के मुंगेर जिला संगठन प्रभारी एंव सह पूर्व प्रदेश महासचिव ई शम्भू शरण ने मंगलवार को चकाई प्रखंड के सुदूरवर्ती दड़वा पंचायत के माल पहड़िया आदिवासी समुदाय के गांव का दौरा कर गांव की समस्या से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चल रही जनहित नीतियों से भी अवगत कराया.
वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि इस गांव में आज़ादी के 70 साल बाद भी पीने के पानी की सुविधा नही थी, जिसके चलते गांव के लोग जोरिया का पानी पीने को विवश थे. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जब मैं इस गांव के दौरे पर था, तब यहां के ग्रामीणों ने मुझे इस समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद पीएचडी विभाग के सौजन्य से गांव में एक चांपाकल लगावा दिया गया है. जिसके लग जाने से ग्रामीण काफी उत्साहित है.
माल पहड़िया गांव में लगेंगे 2 ओर चांपाकल
उन्होंने बताया कि अभी गांव में 2 और चांपाकल लगाया जायेंगा और नल जल योजना की भी शुरुआत की जायेंगी, जिससे गांव के ग्रामीणों को पीने के पानी की कभी कोई दिक्कत न हो सके. इस दौरान जदयू नेता ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित नीतियों से भी अवगत कराया, वहीं, इस मौके पर जदयू नेता अनिल कुमार सिंह, दिलीप दास, जयदेव दास, बिंदेश्वरी दास, बचनदेव दास, संदीप खैरा, मो. आज़ाद, कारू पहाड़िया सहित गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित थे.