ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, जमालपुर नगर परिषद कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

मुंगेर के जमालपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मरीज मिले हैं. इसके बाद जमालपुर नगर परिषद को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.

मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद इलाके को किया गया सील
मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद इलाके को किया गया सील
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:11 PM IST

मुंगेर: सिवान के बाद बिहार का मुंगेर जिला कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है. यहां से अब तक 27 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 20 जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के हैं. लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पूरा इलाका सील है. यहां किसी प्रकार की कोई भी गतिविधि पर सख्त मनाही है. साथ ही कई क्षेत्रों में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाये गये हैं. कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद डीएम राजेश मीणा ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने परीक्षण कार्य और लॉकडाउन में सख्ती लाने की बात कही है.

munger
कोरोना वार्ड

जिला प्रशासन रख रहा पैनी नजर
जिले के गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत हैं. जहां से लगातार लॉकडाउन की विधि व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, माईकिंग की व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है. गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा निरीक्षण करने जमालपुर पहुंचे. उन्होंने इलाके की व्यवस्था को देखा और बैरिकेटिंग सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए.

munger
जांच करने पहुंचे अधिकारी

डीएम ने साफ-सफाई को लेकर दिए विशेष निर्देश
डीएम ने आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद संक्रमित इलाजरत मरीजों के खान-पान, व्यवस्था और उनके कचरा निष्पादन को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को खास निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अलग से स्थल चिन्हित कर न्यूनतम 9 फीट के गड्ढा बनाकर कचड़े को निष्पादित करें. बता दें कि कोरोना वायरस से रोकथाम और सम्पर्क व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन के लिए सिविल सर्जन ने डॉक्टर की तीन टीम बनायी है. जिसमें एनडीआरएफ टीम के सदस्यों को भी संबंद्ध किया गया है.

मुंगेर: सिवान के बाद बिहार का मुंगेर जिला कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है. यहां से अब तक 27 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 20 जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के हैं. लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पूरा इलाका सील है. यहां किसी प्रकार की कोई भी गतिविधि पर सख्त मनाही है. साथ ही कई क्षेत्रों में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाये गये हैं. कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद डीएम राजेश मीणा ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने परीक्षण कार्य और लॉकडाउन में सख्ती लाने की बात कही है.

munger
कोरोना वार्ड

जिला प्रशासन रख रहा पैनी नजर
जिले के गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत हैं. जहां से लगातार लॉकडाउन की विधि व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, माईकिंग की व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है. गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा निरीक्षण करने जमालपुर पहुंचे. उन्होंने इलाके की व्यवस्था को देखा और बैरिकेटिंग सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए.

munger
जांच करने पहुंचे अधिकारी

डीएम ने साफ-सफाई को लेकर दिए विशेष निर्देश
डीएम ने आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद संक्रमित इलाजरत मरीजों के खान-पान, व्यवस्था और उनके कचरा निष्पादन को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को खास निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अलग से स्थल चिन्हित कर न्यूनतम 9 फीट के गड्ढा बनाकर कचड़े को निष्पादित करें. बता दें कि कोरोना वायरस से रोकथाम और सम्पर्क व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन के लिए सिविल सर्जन ने डॉक्टर की तीन टीम बनायी है. जिसमें एनडीआरएफ टीम के सदस्यों को भी संबंद्ध किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.