ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप - मुंगेर की ताजा खबर

मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. युवती के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

सड़क जाम
सड़क जाम
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 10:05 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के जहर खाने (Eating Poison) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. उन्होंने युवती के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पहुंचे बीजेपी विधायक ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग से प्रेम प्रसंग में झोलाछाप डॉक्टर की खूंटे से बांधकर पिटाई

इस संबंध में मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन सोमवार की शाम घर से बाहर गयी थी. 2 घंटे बाद उसे एक लड़का और एक महिला बेहोशी की हालत में घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गये. हम लोग तुरंत उसे सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने प्वाइजन केस बताकर रात भर इलाज किया. लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेरी बहन को जहर खिलाया गया है. कुछ दिन पूर्व बहन ने परिवार के लोगों को बताया था कि उसके प्रेमी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसे छोड़कर कहीं और शादी करेगी तो उसकी और उसके परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर देगा.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने जा रहा था युवक, लड़की के भाई ने गर्दन और पेट में मारा चाकू

मृतका की लाश के साथ बिंदवाड़ा के पास आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए. पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों ने जाम नहीं हटाया. इसके बाद मौके पर सदर विधायक प्रणव कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन किसी भी कीमत पर 24 घंटे के अंदर दोषी को गिरफ्तार करे.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के जहर खाने (Eating Poison) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. उन्होंने युवती के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पहुंचे बीजेपी विधायक ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग से प्रेम प्रसंग में झोलाछाप डॉक्टर की खूंटे से बांधकर पिटाई

इस संबंध में मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन सोमवार की शाम घर से बाहर गयी थी. 2 घंटे बाद उसे एक लड़का और एक महिला बेहोशी की हालत में घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गये. हम लोग तुरंत उसे सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने प्वाइजन केस बताकर रात भर इलाज किया. लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेरी बहन को जहर खिलाया गया है. कुछ दिन पूर्व बहन ने परिवार के लोगों को बताया था कि उसके प्रेमी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसे छोड़कर कहीं और शादी करेगी तो उसकी और उसके परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर देगा.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने जा रहा था युवक, लड़की के भाई ने गर्दन और पेट में मारा चाकू

मृतका की लाश के साथ बिंदवाड़ा के पास आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए. पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों ने जाम नहीं हटाया. इसके बाद मौके पर सदर विधायक प्रणव कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन किसी भी कीमत पर 24 घंटे के अंदर दोषी को गिरफ्तार करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.