मुंगेर: राज्य के जल संसाधन मंत्री सह मुंगेर के प्रभारी मंत्री संजय कुमार झा ने संग्रहालय के सभागार में जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस बैठक में जिले में संभावित बाढ़ और सूखाड़ को लेकर समीक्षा की. जिसमें प्रभारी सचिव सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार सहित डीएम, एसपी, डीडीसी, एडीएम, जिला स्तरीय पदाधिकारी और तारापुर और मुंगेर सदर के विधायक भी मौजूद थे.
'15 अगस्त के बाद फिर किया जाएगा रिव्यू'
बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सुखाड़ और संभावित बाढ़ को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. मंत्री ने बताया कि अभी सब कुछ सामान्य है. 15 अगस्त के बाद एक बार फिर से अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित बाढ़ और सूखे की स्थिति का रिव्यू किया जायेगा. उस दौरान जो रिपोर्ट आएगी उसके आकलन के अनुसार यह तय होगा कि जिले के किस क्षेत्र में सूखे की स्थिति है और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किस प्रकार की तैयारी की जाए.
'80 से 85 प्रतिशत आच्छादन होने की उम्मीद'
मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि जिले में अभी तक 26 प्रतिशत आच्छादन हुआ है. जिसका रिव्यू किया जा रहा है. 80 से 85 प्रतिशत आच्छादन होने की उम्मीद है. अभी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन और हरियाली अभियान को लेकर रिव्यू किया गया है. इस अभियान पर आगे कैसे काम होगा, उस पर भी चर्चा की गई.