ETV Bharat / state

जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य जारी, निरीक्षण के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी से श्रम अधीक्षक नाराज - Ignoring safety measures during construction work

मुंगेर के श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण (Rail Overbridge Construction in Jamalpur) कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी (Ignoring Safety Measures During Construction Work) की जा रही है, जबकि सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. मामले में कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई का भी प्रावधान है.

जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण
जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 6:13 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण (Rail Overbridge Construction in Jamalpur) का काम चल रहा है. रविवार को श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण में लगी कार्यकारी एजेंसी द्वारा मजदूरों से संबंधित सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

मुंगेर जिला श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बाद कहा कि कार्यकारी एजेंसी की ओर से मजदूरों से ऊंचाई पर काम कराया जा रहा है, जबकि उनको किसी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी की ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

श्रम अधीक्षक ने कहा कि निर्माण कार्य में कुल 30 मजदूर कार्य कर रहे हैं. कार्य में लगे मजदूरों के पास सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता, चश्मा, इलेक्ट्रिक सूट जैसे सुरक्षा उपकरण तो दूर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना एजेंसी द्वारा बड़ी-बड़ी क्रेन और हाइड्रा मशीनों से संचालित गाड़ियों को चलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जब साइट इंचार्ज नजरुल हक और साइट इंजीनियर हिमांशु रंजन से मजदूर रजिस्टर सहित अन्य कागजात की मांग की तो बताया गया कि साइट पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: जमालपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, समय सारणी का हुआ निर्धारण

इस दौरान श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने कहा कि एजेंसी की ओर से निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी (Ignoring Safety Measures During Construction Work) ठीक नहीं है. निरीक्षण में कुल 18 मुख्य बिंदुओं पर जांच की गई है. उन्होंने कहा कि 15 बिंदु ऐसे सामने आए हैं, जिसमें एजेंसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. इसकी शिकायत एसडीएम और जिलाधिकारी से की जाएगी.

आपको बताएं कि जमालपुर शहर को ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज की लागत करीब 11 करोड़ रुपए है. रेलवे की ओर से जुबली वेल चौक से एनआई इंस्टीट्यूट तक रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य का जिम्मा वेस्ट बंगाल की कंपनी एसएसजी टेक्नो सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य बीते वर्ष 2019 में आरंभ किया गया, जिसे मार्च 2022 तक काम पूरा कर लिया जाना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण (Rail Overbridge Construction in Jamalpur) का काम चल रहा है. रविवार को श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण में लगी कार्यकारी एजेंसी द्वारा मजदूरों से संबंधित सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

मुंगेर जिला श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बाद कहा कि कार्यकारी एजेंसी की ओर से मजदूरों से ऊंचाई पर काम कराया जा रहा है, जबकि उनको किसी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी की ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

श्रम अधीक्षक ने कहा कि निर्माण कार्य में कुल 30 मजदूर कार्य कर रहे हैं. कार्य में लगे मजदूरों के पास सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता, चश्मा, इलेक्ट्रिक सूट जैसे सुरक्षा उपकरण तो दूर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना एजेंसी द्वारा बड़ी-बड़ी क्रेन और हाइड्रा मशीनों से संचालित गाड़ियों को चलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जब साइट इंचार्ज नजरुल हक और साइट इंजीनियर हिमांशु रंजन से मजदूर रजिस्टर सहित अन्य कागजात की मांग की तो बताया गया कि साइट पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: जमालपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, समय सारणी का हुआ निर्धारण

इस दौरान श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने कहा कि एजेंसी की ओर से निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी (Ignoring Safety Measures During Construction Work) ठीक नहीं है. निरीक्षण में कुल 18 मुख्य बिंदुओं पर जांच की गई है. उन्होंने कहा कि 15 बिंदु ऐसे सामने आए हैं, जिसमें एजेंसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. इसकी शिकायत एसडीएम और जिलाधिकारी से की जाएगी.

आपको बताएं कि जमालपुर शहर को ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज की लागत करीब 11 करोड़ रुपए है. रेलवे की ओर से जुबली वेल चौक से एनआई इंस्टीट्यूट तक रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य का जिम्मा वेस्ट बंगाल की कंपनी एसएसजी टेक्नो सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य बीते वर्ष 2019 में आरंभ किया गया, जिसे मार्च 2022 तक काम पूरा कर लिया जाना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.