मुंगेर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा है. पुलिस की चौकसी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी (alcohol smuggling in Bihar) हो रही हैं. हालांकि शराब कारोबारियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शराब की बरामदगी और इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान
शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे पैरूमण्डल टोला निवासी राकेश मंडल के घर पर होने की सूचना बरियारपुर पुलिस को मिली. पुलिस उसे गिरफ्तार करने जब दल बल के साथ उसके घर छपेमारी करने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. दरअसल, पुलिस को उसके घर की तलाशी में 520 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब मिली. इसमें विभिन्न ब्रांडों के शराब शामिल हैं.
इस मामले में एक अन्य शराब सप्लायर अवधेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी राकेश मंडल की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छपेमारी में जुटी हुई है. इस संबंध में मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक जे. जे. रेड्डी ने कहा कि शराब तस्कर अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर गिरोह के सरगना राकेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अवधेश मंडल के खिलाफ बरियारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में CM नीतीश ने किया सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण, कहा- 'क्षेत्र में और विकास करना ही हमारा लक्ष्य'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP