मुंगेरः बिहार के भागलपुर के अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत और गोपालगंज में बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत के बाद के बिहार में अवैध पटाखा/बम के कारोबार पर राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. भागलपुर में करीबन 1900 कार्टन पटाखा जब्त किया गया था. इसी बीच पड़ोसी जिला मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका सुभाष नगर में बुधवार देर रात छापेमारी के 620 कार्टन अवैध पटाखा जब्त किया (Huge Amount Of Crackers Sized In Munger) गया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ खुशबू गुप्ता और एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पटाखे का मूल्य एक करोड़ रुपए आंका गया है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस एक्टिव, छापेमारी के दौरान एक गोदाम में मिले 1800 कार्टन पटाखे
पटाखा व्यवसायी शंकर प्रसाद गिरफ्तारः कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में शंकर प्रसाद पटवा के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध पटाख के होने की गुप्त सूचना के बाद एसडीओ खुशबू गुप्ता और एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के निगरानी में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान रिहायसी इलाके के गोदाम से 2 ट्रक से अधिक पटाखा को बरामद किया गया. जब्ती के दौरान मिलान में 640 कार्टन पटाखा गोदाम से मिला. इस दौरान गांधी चौक के रहने पटाखा व्यवसायी शंकर प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पटाखे की अनुमानित कीमत एक करोड़ (₹10000000) आंकी गयी गयी है.
बोली एसडीओः छापेमारी के संबंध में एसडीओ खुशबू गुप्ता ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी चौक कृपाराम पुल के पास शंकर प्रसाद शृंगार और पटाखे की दुकान चला रहे हैं. इनके गोदाम के बारे में भी पता किया गया. सुभाष नगर में इनके गोदाम होने पर छापेमारी की गई तो पांच कमरे और बरामदे पर लगभग 620 बड़े कार्टन में शक्तिशाली पटाखे रखे हुए थे. एसडीओ ने आगे कहा कि शंकर प्रसाद को अवैध पटाखा भंडारण के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है. दंडाधिकारी पूजा कुमारी ने बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसडीओ ने लोगों से की अपीलः एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि मुंगेर जिले में किसी को पटाखे बेचने या भंडारण के अनुज्ञप्ति नहीं है. जो भी व्यक्ति पटाखा रखे हुए हैं या बेच रहे हैं, वह गैरकानूनी है. ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को लोग दें. पटाखा बेचना जिले में गैरकानूनी है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Blast के बाद कार्रवाई: 40 कार्टन अवैध पटाखा जब्त, थाने से चंद गज की दूरी पर हुई छापेमारी
ये भी पढ़ें-Blast In Gopalganj: DM, SP और DIG ने लिया जायजा, FSL टीम के साथ जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP