ETV Bharat / state

मुंगेर में उपसरपंच का पति निकला हथियार तस्कर, 4 कट्टा और 12 कारतूस के साथ पत्नी भी गिरफ्तार

मुंगेर में उपसरपंच का पति पंकज सिंह उर्फ बेकू हथियार की तस्करी (Crime In Munger) करता था. गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उप सरपंच महिला कल्पना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उपसरपंच का पति पंकज सिंह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

raw
raw
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:44 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में भारी मात्रा में हथियार बरामद (Huge Amount Of Arms Recovered In Munger) हुआ है. जिले के असरगंज थाना पुलिस ने 4 कट्टा और 12 कारतूस के साथ अमैया पंचायत की उपसरपंच कल्पना देवी काे गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी उसके गांव बैजलपुर से की गई है. गिरफ्तार उपसरपंच कल्पना देवी की निशानदेही पर घर से हथियार और कारतूस बरामद किया गया. असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमैया पंचायत की बैजलपुर गांव निवासी उपसरपंच का पति पंकज सिंह उर्फ बेकू अवैध रूप से हथियार और कारतूस की बिक्री करता है.

ये भी पढ़ें- एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

'सूचना पर पुलिस बल पंकज सिंह के घर में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखकर पंकज सिंह फरार हो गया. पत्नी उपसरपंच कल्पना देवी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो घर में छिपा कर रखे हथियार के बारे जानकारी दी. पुलिस ने जब घर की सघन छानबीन की तो कई जगहों से 4 कट्टा और 12 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई.' - कौशलेंद्र कुमार, असरगंज थाना अध्यक्ष

उप सरपंच का पति निकला हथियार तस्कर : थानाध्यक्ष ने कहा कि उपसरपंच महिला कल्पना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपसरपंच का पति पंकज सिंह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे सलाखों के अंदर भेज दिया जाएगा.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में भारी मात्रा में हथियार बरामद (Huge Amount Of Arms Recovered In Munger) हुआ है. जिले के असरगंज थाना पुलिस ने 4 कट्टा और 12 कारतूस के साथ अमैया पंचायत की उपसरपंच कल्पना देवी काे गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी उसके गांव बैजलपुर से की गई है. गिरफ्तार उपसरपंच कल्पना देवी की निशानदेही पर घर से हथियार और कारतूस बरामद किया गया. असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमैया पंचायत की बैजलपुर गांव निवासी उपसरपंच का पति पंकज सिंह उर्फ बेकू अवैध रूप से हथियार और कारतूस की बिक्री करता है.

ये भी पढ़ें- एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

'सूचना पर पुलिस बल पंकज सिंह के घर में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखकर पंकज सिंह फरार हो गया. पत्नी उपसरपंच कल्पना देवी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो घर में छिपा कर रखे हथियार के बारे जानकारी दी. पुलिस ने जब घर की सघन छानबीन की तो कई जगहों से 4 कट्टा और 12 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई.' - कौशलेंद्र कुमार, असरगंज थाना अध्यक्ष

उप सरपंच का पति निकला हथियार तस्कर : थानाध्यक्ष ने कहा कि उपसरपंच महिला कल्पना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपसरपंच का पति पंकज सिंह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे सलाखों के अंदर भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.