मुंगेर : जमाना एडवांस होताजा रहा है, हर व्यवसाय में होम सर्विस का प्रचलन बढता जा रहा है. हर कंपनीप्रतिस्पर्धा के इस दौर में होम डिलीवरी की व्यवस्था कर रहीहै. ग्राहकों को ये सेवा पसंद भी खूब आ रही है.ऐसे में भला किसान क्यों पीछे रहते. उन्हें भीराइस मिलकी होम सर्विस मिलना शुरू हो गई है.
किसानों को पहले के समय मे अपने धान की कुटाई के लिए मिल मालिकों से पैरवी करनी पड़तीथी.लंबी लाइन लगती थी, 8-10 दिन बाद नंबर आता था.धान ढोकर मिल तक ले जाना पड़ता था. समय बदला, व्यवसाय का तरीका बदला, मिल मालिकों को भी बदलना पड़ा. आलम यह है कि अब मिल ही किसान के घर पहुंच रही है और यह व्यवस्था किसानों को खूब रास आ रही है.
यह व्यवस्था निश्चित रूप से किसानों के लिए खेती को आसान बना दिया है और साथ ही कम खर्चीला भी. खास बात यह है कि इस होम सर्विस के उपलब्ध हो जाने के कारण किसानों को अब धान मिलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. समय की भी बचत होती है.