मुंगेर: बिहार में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है, लेकिन मुंगेर में हर्ष फायरिंग का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले सप्ताह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव से बारात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में डिप्टी मेयर सुनील राय के घर जा रही थी. तभी दूल्हे राजा बने सूरज अपने घर के बाहर जैसे ही सेहरे में बाहर निकले अपनी लग्जरी गाड़ी पर चढ़कर हाथों में बंदूक थाम ली और खुशी में आसमान की ओर राइफल से दनादन गोलियों की बौछार (Groom do Harsh Firing in Munger) कर दी.
ये भी पढ़ें- Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
उनकी राइफल से एक बाद एक लगातार गोलियां बरस रहीं थी. ऐसे लग रहा था, जैसे वो दूल्हे राजा नहीं बल्कि बुलेट राजा हैं. दूल्हे को फायरिंग करता देख बाराती भी फायरिंग करने लगे. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दूल्हे के अलावा दो अन्य लोग भी दना दन बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं. बारात में डीजे भी बज रहा है. ढोल नगाड़े की आवाज भी आ रही है. 100 से अधिक बाराती नाच गा भी रहे हैं, लेकिन इसी बीच गोलियों की तड़ तड़ाहट भी हो रही है.
खुद दूल्हे राजा ने बंदूक से हर्ष फायरिंग की. दूल्हे राजा द्वारा हर्ष फायरिंग का यह वीडियो जिले के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में स्थानीय प्रशासन जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा कि वायरल वीडियो अभी हमारे पास नहीं आया है, हर्ष फायरिंग प्रतिबंध है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है. इस दौरान किसी की मौत होने पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाता है. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग राज्यों में हाईकोर्ट ने हर्ष फायरिंग रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. यही नहीं कई राज्यों में अलग-अलग समय पर डीजीपी स्तर पर इसे रोकने के लिए सर्कुलर भी जारी किए जाते रहे हैं. बावजूद इसके हर्ष फायरिंग रोकने में पुलिस असफल होती रही है. आदेश तो ये भी है कि एक सप्ताह में आरोपियों के लाइसेंसी असलहे निरस्त कर दिए जाएं, लेकिन तमाम आदेशों और नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है और पुलिस बेबस दिखती है.
ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP